डीएनए हिंदी: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन देखें तो पिछले दो सीजन में अच्छा नहीं रहा है. कप्तान रोहित शर्मा की अपनी फॉर्म भी सवालों के घेरे में हैं. उनके ऊपर कप्तानी और प्रदर्शन के दबाव की बात की जा रही है. इस बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वॉटसन ने उनकी परफॉर्मेंस पर सवाल उठाए हैं. वॉटसन ने कहा कि रोहित शर्मा एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और उनकी प्रतिभा पर कोई सवाल नहीं है. हालांकि उनकी फॉर्म देखें तो वह लगातार ऊपर-नीचे होती रही है और उसमें निरंतरता का अभाव रहा है.
रोहित शर्मा के बहुत ज्यादा मैच खेलने पर भी वॉट्सन ने उठाए सवाल
शेन वॉटसन ने एक मीडिया चैनल से बात करते हुए कहा कि रोहित शर्मा पिछले कुछ वक्त से लगातार मैच खेल रहे हैं. उन्होंने कहा, 'अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में जब आप लगातार काफी ज्यादा मुकाबले खेलते हैं तो मानसिक रूप से खुद को संभालना काफी मुश्किल होता है. इंटरनेशनल क्रिकेटर्स बहुत क्रिकेट खेलते हैं और इस वजह से उन पर बहुत दबाव रहता है. भारत के क्रिकेटरों की बात करें तो वे लगातार बिना रुके पूरे साल खेलते हैं. रोहित टीम इंडिया के कप्तान हैं और उन पर ज्यादा दबाव है. अगर रोहित थके हुए नजर आएं तो इसका कारण साफ पता चलता है.'
यह भी पढ़ें: बृजभूषण के खिलाफ FIR दर्ज करेगी दिल्ली पुलिस, पहलवानों का ऐलान 'जेल जाने तक धरना जारी रखेंगे'
IPL 2023 में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन औसत
आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस ने 7 मुकाबले खेले हैं और सिर्फ 3 में ही जीत दर्ज कर पाई है. मुंबई पिछले सीजन में भी खराब परफॉर्मेंस की वजह से प्लेऑफ तक नहीं पहुंच सकी थी और प्वाइंट्स टेबल पर भी सबसे नीचे थी.इस साल मुंबई इंडियंस खिलाड़ियों के चोटिल होने की वजह से भी दबाव में है. अब देखना है कि आने वाले 7 मैचों में मुंबई अच्छा प्रदर्शन कर पाती है या नहीं. जसप्रीत बुमराह पूरे सीजन के लिए बाहर हैं और जोफ्रा आर्चर की फिटनेस भी सवालों के घेरे में है. अनुभवहीन गेंदबाजी मुंबई के लिए बड़ी चुनौती बन गई है.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: मोहाली में गेंदबाजों की बोलेगी तूती या बल्लेबाज दिखाएंगे दम, जानें टॉस जीतकर कप्तान क्या चुनेंगे पहले
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Rohit Sharma की फॉर्म पर दिग्गज क्रिकेटर ने उठाए सवाल, ज्यादा क्रिकेट खेलने पर भी लगा दी क्लास