डीएनए हिंदी: आईपीएल 2023 (IPL 2023) में इस सीजन का पहला मुकाबला गुवाहाटी में खेला गया. रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स ने 5 विकेट से जीत दर्ज की है. राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. पंजाक की ओर से कप्तान शिखर धवन ने नाबाद 86 रनों की पारी खेली और 197 रन बनाए. जवाब में राजस्थान की टीम 192 रन ही बना सकी.  इस मैच से जुड़े खास हाईलाइट्स.

Rajasthan Royals Vs Punjab Kings Live Score Updates

5 रन से जीती पंजाब
सांसे रोक देने वाले मुकाबले में राजस्थान (RR Vs PBKS) ने अच्छा संघर्ष किया लेकिन 20वां ओवर फेंकने आए सैम करन ने 16 रन नहीं बनने दिए और शिमरन हेटमायर को रन आउट भी किया.

यह भी पढ़ें: 198 का लक्ष्य और ओपनिंग करने उतरे R Ashwin तो फैंस बोले, 'बस यही देखना बाकी रह गया था'  

हेटमायर हुआ आउट, राजस्थान की उम्मीदें खत्म 
अच्छी लय में नजर आ रहे शिमरॉन हेटमायर रन आउट हो गए. अब राजस्थान की हार तय. 2 गेंद में चाहिए 11 रन.

राजस्थान के 6 विकेट गिरे 
राजस्थान रॉयल्स को चौथा झटका संजू सैमसन के रूप में लगा था. 42 रनों की पारी खेल कप्तान आउट हुए. इसके बाद देवदत्त पडिक्कल 21 रन पर और और रियान पराग 20 रन बनाकर आउट हो गए.

जोस बटलर भी हुए आउट 
पिछले मैच में अर्धशतक लगाने वाले जोस बटलर से बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन वह 19 रन बनाकर आउट हो गए. 57 के स्कोर पर राजस्थान को तीसरा झटका लगा.

0 रन बनाकर आउट हुए अश्विन
राजस्थान की ओर से अश्निन ओपनिंग करने उतरे. यह फैसला पूरी तरह से गलत साबित हुआ क्योंकि वह बिना खाता खोले ही आउट हो गए. अर्शदीप सिंह ने लगातार दूसरा विकेट लिया.

यह भी पढ़ें: RR Vs PBKS: Ashwin ने फिर दिखाया पुराना रूप, वीडियो में देखें शिखर धवन को कैसे दी धमकी   

अर्शदीप सिंह ने लिया पहला विकेट 
अर्शदीप सिंह ने 11 रनों के स्कोर पर अर्शदीप सिंह का विकेट लिया, 16 के स्कोर पर राजस्थान को लगा झटका.

राजस्थान को जीत के लिए चाहिए 199 रन 
आखिरी ओवर में विकेट गिरने और रन रेट कम होने की वजह से स्कोर 200 से पहले रोकने में संजू सैमसन की टीम कामयाब रही. राजस्थान को जीत के लिए 199 रनों का लक्ष्य मिला.

159 के स्कोर पर पंजाब को तीसरा झटका
सिकंदर रजा को अश्विन ने कैरम बॉल पर किय बोल्ड. जिम्बाब्वे के स्टार बल्लेबाज सिर्फ 1 रन ही बना सके. पंजाब को लगा तीसरा झटका.

जितेश शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी टूटी
शिखर धवन और जितेश शर्मा की जोड़ी टूटी और चहल की गेंद पर शर्मा का कैच रियान पराग ने लपका. दोनों के बीच 33 गेंदों में 66 रनों की साझेदारी हुई थी.

शिखर धवन ने पूरा किया अर्धशतक 
30 गेंदों में 30 रन बनाने के बाद शिखर धवन ने गियर बदला और अब 39 गेंदों में 57 रन बना चुके हैं. धवन ने अब तक 7 चौके जड़े हैं और एक छक्का भी लगाया. 14.3 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 148 तक पहुंचा.

प्रभासिमरन सिंह तूफानी फिफ्टी लगा आउट
पंजाब किंग्स के ओपनर प्रभासिमरन ने दूसरे मैच में भी तूफानी अंदाज दिखाया है और ताबड़तोड़ फिफ्टी जड़ी. 60 रनों की  पारी में 5 छक्के और 7 चौके लगाए. जेसन होल्डर ने लिया सिंह का विकेट.

पंजाब किंग्स की शानदार शुरुआत
प्रभासिमरन सिंह और शिखर धवन ने अपनी टीम को ठोस शुरुआत दी है और 7 ओवर के बाद बिना कोई विकेट गंवाए 68 रन बना लिए हैं.

राजस्थान रॉयल्स ने जीता टॉस
राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. संजू सैमसन ने कहा कि यहां की पिच अच्छी दिख रही है और यहां चेज करना सही फैसला लग रहा है. उम्मीद है कि हम दर्शकों को एक अच्छा मुकाबला और रोमांचक क्रिकेट देखने का मौका देंगे.

गुवाहाटी में उमड़ी दर्शकों की भीड़
इस आईपीएल का पहला टी20 मुकाबला गुवाहाटी में खेला जा रहा है. दर्शकों की बड़ी संख्या मैच और अपने फेवरेट सितारों को देखने के लिए ग्राउंड पर उतरी है.

दोनों ही टीमों ने जीता है पहला मैच 
राजस्थान ने पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को मात दी है जबकि पंजाब ने कोलकाता को हराया है. दोनों ही टीमों के पास अब अपनी जीत की लय को बरकरार रखने की चुनौती है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
ipl 2023 rr vs pbks live score updates scorecard rajasthan royals vs punjab kings shikhar dhawan sanju samson
Short Title
RR Vs PBKS Match Updates: राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच जंग
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Punjab Kings Won By 5 Runs RR Vs PBKS
Caption

Punjab Kings Won By 5 Runs RR Vs PBKS

Date updated
Date published
Home Title

RR Vs PBKS: सांसे अटका देने वाले मुकाबले में 5 रन से जीती पंजाब, 20वें ओवर में सैम करन ने किया कमाल