डीएनए हिंदी: आईपीएल 2023 (IPL 2023) शुरू होने से पहले ही रोहित शर्मा एक मामले में चैंपियन बन गए हैं. मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आईपीएल से कमाई के मामले में महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया है. टीम इंडिया के कप्तान अब आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. अब तक हिटमैन ने आईपीएल से 178.6 करोड़ रूपए की कमाई की है.
महेन्द्र सिंह धोनी से आगे निकले रोहित शर्मा
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) आईपीएल इतिहास की सफल टीम है और 5 बार खिताब जीत चुकी है. इसमें कप्तान रोहित शर्मा का बहुत बड़ा योगदान है. वह साल 2011 से इस फ्रेंचाइजी के लिए खेल रहे हैं. उससे पहले उन्होंने डेक्कन चार्जर्स के लिए खेला था. आईपीएल इतिहास के 16 सालों में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कुल 178.6 करोड़ रुपये की कमाई की है. महेन्द्र सिंह धोनी दूसरे नंबर पर हैं और उन्होंने 176.84 करोड़ रुपये की कमाई टी20 लीग से की है. तीसरे नंबर पर विराट कोहली और चौथे नंबर पर सुरेश रैना हैं. विराट कोहली ने अब तक आईपीएल में 173.2 करोड़ रुपये की कमाई की है और वह शुरुआत से ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से ही जुड़े हैं. सुरेश रैना ने 14 सालों में लीग से 110.7 करोड़ रुपये कमाए हैं. वह चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे सफल खिलाड़ियों में रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Ranji Trophy 2022: Arjun Tendulkar पहली बॉल पर हुए Out, डेब्यू में लगाए शतक पर उठे सवाल
मुंबई इंडियंस ने साल दर साल कप्तान पर बरसाए पैसे
आईपीएल के पहले सीजन में रोहित शर्मा को डेक्कन चार्जर्स की टीम ने 3 करोड़ रुपये में खरीदा था. वह उस साल के महंगे खिलाड़ियों में से एक थे. 2010 तक वह इसी फ्रेंचाइजी के साथ रहे. उन्हें 2009-2010 में फ्रेंचाइजी की ओर से 3 करोड़ की सैलरी दी गई थी. मुंबई इंडियंस से जुड़ने के बाद रोहित की कमाई में धुआंधार इजाफा हुआ. मुंबई ने उन्हें 2011 में 9.2 करोड़ रूपए में खरीदा था. मुंबई इंडियंस ने साल 2014 में रोहित शर्मा को 12.5 करोड़ में रिटेन किया और 2018 में उन्हें रिटेन करने के बदले 15 करोड़ रूपए चुकाए थे. आईपीएल ऑक्शन 2022 से पहले मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को 16 करोड़ रूपए में रिटेन किया था.
यह भी पढ़ें: अगर नहीं होते Virat Kohli तो 2021 में ही टीम से बाहर हो जाते Shikhar Dhawan
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
IPL में कमाई के भी चैंपियन बने रोहित शर्मा, धोनी को पछाड़ 16 सालों में हुए इतने अमीर