डीएनए हिंदी: आईपीएल 2023 (IPL 2023) की शुरुआत विराट कोहली के लिए बहुत शानदार रही है. आरसीबी ने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को 8 विकेट से रौंदा है.  आरसीबी के होमग्राउंड में इतनी बड़ी जीत टीम के मनोबल और आगे के सफर के लिए बहुत अच्छा रहेगा. विराट और डुप्लेसिस के बीच रिकॉर्ड शतकीय साझेदारी हुई जिसके दम प टीम ने आसानी से मैच जीत लिया. देखें मैच से जुड़े खास अपडेट्स.

RCB Vs MI Score Updates

RCB ने 8 विकेट से जीता मैच 
16.2 ओवर में ही आरसीबी ने 172 रनों का लक्ष्य पा लिया और 8 विकेट से मैच जीत लिया है. होमग्राउंड पर बड़ी जीत से टीम के आत्मविश्वास को काफी बल मिलेगा. विराट कोहली अंत तक नाबाद रहे.

बिना खाता खोले दिनेश कार्तिक लौटे 
दिनेश कार्तिक के लिए आज का दिन अच्छा नहीं रहा है और कैच मिस करने के बाद बल्ले से भी कुछ खास नहीं कर पाए हैं. बिना खाता खोले पवेलियन लौटे.

RCB को पहला झटका
फाफ डुप्लेसिस के रूम में आरसीबी को पहला झटका लगा है. अरशद खान ने उनका विकेट लिया. 43 गेंदों में 73 रन बनाकर पवेलियन लौटे आरसीबी के कप्तान.

यह भी पढें: SRH Vs RR: युजवेंद्र चहल की परफॉर्मेंस देख धनश्री हो गईं इमोशनल, वीडियो में देखें कपल की केमिस्ट्री 

विराट और डुप्लेसिस ने पूरा किया अर्धशतक 
मुंबई की कमजोरी खुलकर सामने आ रही है और गेंदबाज बिल्कुल बेबस दिख रहे हैं. विराट और फाफ डुप्लेसिस ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. दोनों के बीच 100+ की साझेदारी भी हो चुकी है.

तिलक वर्मा के दम पर मुंबई पहुंची सम्मानजनक स्कोर तक 
तिलक वर्मा ने एक छोर से गिरते विकेट के बाद भी दूसरे छोर से मोर्चा संभाला. 46 गेंदों में 84 रनों की पारी खेली और मुंबई ने RCB को 172 रनों का लक्ष्य दिया है.

4 रन बनाकर आउट हुए टिम डेविड 
टिम डेविड ने सिर्फ 4 रन जोड़े और 105 के स्कोर पर मुंबई इंडियंस को लगा छठा झटका.

98 के स्कोर पर गिरा पांचवां झटका 
98 के स्कोर पर मुंबई को लगा झटका, नेहल वढ़ेरा 21 रन बनाकर आउट हुए.

यह भी पढ़ें: IPL 2023 Points Table: टीमों के बीच में चल रही रोमांचक जंग, देखें अंक तालिका में कौन अव्वल और कौन फिसड्डी

15 रन बनाकर सूर्या आउट 
मुंबई इंडियंस के लिए आखिरी उम्मीद सूर्यकुमार यादव लग रहे थे लेकिन एक बार फिर माइकल ब्रेसवेल की गेंद पर वह चकमा खा गए. 48 के स्कोर पर मुंबई को लगा चौथा झटका और सूर्या सिर्फ 15 रन बना सके.

1 रन बनाकर रोहित शर्मा आउट 
मुंबई इंडियंस के लिए बहुत बड़ा झटका, कप्तान रोहित शर्मा 10 गेंदों में सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए. अर्शदीप की गेंद पर दिनेश कार्तिक ने लपका शानदार कैच.

5 रन बनाकर ग्रीन भी आउट 
मुंबई की मुसीबतें कम होती नहीं दिख रही हैं. सिर्फ 5 रन बनाकर कैमरुन ग्रीन भी आउट. मुंबई की सारी उम्मीदें अब सूर्या और रोहित शर्मा पर है.

10 रन बनाकर ईशान किशन आउट 
मुंबई इंडियंस को पहला झटका ईशान किशन के रूप में लगा है. सिर्फ 10 रन बनाकर मोहम्मद सिराज की गेंद पर हर्षल पटेल ने कैच पकड़ किया चलता. मुंबई को अब बड़ी साझेदारी की जरूरत.

ऐसी है मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11

बतौर कप्तान रोहित शर्मा आज अपना 200वां आईपीएल मुकाबला खेल रहे हैं.

RCB ने जीता टॉस
टॉस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने जीता है और फाफ डु प्लेसिस ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. दोनों ही टीमें मैदान पर उतरने की तैयारी कर रही हैं. 7.30 बजे से मुकाबला शुरू होगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
ipl 2023 rcb vs mi live score updates Royal Challengers Bangalore vs Mumbai Indians rohit sharma virat kohli
Short Title
मुंबई इंडियंस को पहला झटका, सिराज ने ईशान किशन को 10 के स्कोर पर पवेलियन भेजा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
RCB Vs MI Scorecard (Image: RCB Twitter)
Caption

RCB Vs MI Scorecard (Image: RCB Twitter)

Date updated
Date published
Home Title

RCB Vs MI: चैलेंजर्स की जीत के साथ रॉयल शुरुआत, मुंबई इंडियंस को पहले मुकाबले में 8 विकेट से हराया