डीएनए हिंदी: आईपीएल 2023 के 15वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ लखनऊ सुपरजाइंट्स (RCB Vs LSG) के निकोलस पूरन ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की है. आरसीबी के गेंदबाजों की जोरदार धुनाई करते हुए इस कैरेबियाई बल्लेबाज ने सिर्फ 15 गेंद में पचास रन ठोक डाले. यह इस सीजन में किसी भी बल्लेबाज का सबसे तेज अर्धशतक भी है. विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 19 गेंद में 62 रनों की पारी खेली जिसमें 7 छक्के और 4 बेहतरीन चौके भी लगाए.
निकोलस पूरन की हर ओर हो रही तारीफ
213 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की हालत काफी खराब लग रही थी. टीम के 2 प्रमुख खिलाड़ी 0 (काइली मेयर्स और क्रुणाल पंड्या) पर आउट हो गए जबकि केएल राहुल और दीपक हुड्डा भी कुछ खास नहीं कर पाए. इसके बाद मार्कस स्टायनिस और निकोलस पूरन ने मोर्चा संभाला और धुआंधार पारी खेली. सोशल मीडिया पर पूरन की खूब तारीफ हो रही है.
Nicholas Pooran tonight:
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 10, 2023
0,6,0,0,4,6,6,1,6,1,4,6,4,1,6,4,1,6,W.
- 62 (19) - One of the craziest knocks in IPL history. Pooran unlocked his true potentials tonight and set the Chinnaswamy Stadium on fire! pic.twitter.com/JDz9mqENnU
यह भी पढ़ें: आखिरी गेंद पर हुआ हार जीत का फैसला, LSG ने जीता मैच, RCB अपने ही घर में धड़ाम
सोशल मीडिया पर इस तूफानी पारी की खूब तारीफ हो रही है क्योंकि पूरन के बल्ले से मुश्किल हालत में यह रन निकले हैं.
Mumbai Indians blood Nicholas pooran. I bow down to you. What a crazy knock 😭😭😭 pic.twitter.com/J1UtRCoIQ0
— ANSHUMAN🚩 (@AvengerReturns) April 10, 2023
यह भी पढ़ें: 9 साल बाद आईपीएल में इस खिलाड़ी को मिला मौका, कौन है यह गेंदबाज जिस पर RCB ने दिखाया भरोसा
कुछ लोग कैरेबिया खिलाड़ी की इस पारी को गेंदबाजों का कत्ल तक कह रहे हैं.
Just witness a murder 💀🤯
— VECTOR⁴⁵🕉️ (@Vector_45R) April 10, 2023
The madness of Nicholas Pooran 😯
0,6,0,0,4,6,6,1,6,1,4,6,4,1,6,4,1,6,W.#RCBvLSG pic.twitter.com/JyKxIPUeaf
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Nicholas Pooran ने 15 गेंदों में 50 रन ठोक रचा इतिहास, IPL 2023 की सबसे तेज फिफ्टी का भी बनाया रिकॉर्ड