डीएनए हिंदी: चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच सोमवार को रोमांचक मुकाबला खेला गया. यह मैच लखनऊ की टीम ने आखिरी गेंद तक चले मुकाबले में 1 विकेट से जीत लिया है. अब आरसीबी के लिए आगे का सफर और मुश्किल होता दिख रहा. उम्मीद के मुताबिक मैच हाई स्कोरिंग रहा और दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने चौकों-छक्कों की बरसात कर फैंस का भरपूर मनोरंजन किया.
RCB ने दिया था 213 का लक्ष्य
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने 212 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया था. पहले विकेट के लिए विराट कोहली और फाफ डुप्लेसिस के बीच 96 रनों की साझेदारी हुई थी. कोहली ने विस्फोटक बल्लेबाजी की और 61 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद भी लखनऊ के गेंदबाजों की पिटाई का सिलसिला जारी रहा और फाफ डुप्लेसिस और और ग्लेन मैक्सवेल के बीच शतकीय साझेदारी हुई. डुप्लेसिस ने 46 गेंदों में 79 रनों की पारी खेली वहीं मैक्सवेल ने 29 गेंदों में 59 रन ठोक दिए.
यह भी पढ़ें: मार्क वुड की 149 KPH की गेंद का Virat Kohli ने किया ऐसा हाल, वीडियो में देखें कैसे मुंह ताकते रह गए बॉलर
निकोलस पूरन ने खेली सम्मानजनक पारी
जवाब में लखनऊ की शुरुआत बेहद खराब रही और काइली मेयर्स बिना खाता खोले आउट हो गए. इसके बाद दीपक हुड्डा भी नहीं चले और क्रुणाल पंड्या तो 0 के स्कोर पर पवेलियन लौटे. मार्कस स्टाइनिस और निनिकोलस पूरन ने जुझारू पारी खेली और उनके दम पर लखनऊ सम्मानजनक हालत में पहुंच गई. स्टाइनिस ने जहां 30 गेंदों में 65 रनों की पारी खेली वहीं पूरन ने तो सिर्फ 19 गेंदों में 62 रन ठोक दिए. अपना अर्धशतक तो उन्होंने 15 गेंदों में ही पूरा कर लिया.
यह भी पढ़ें: 9 साल बाद आईपीएल में इस खिलाड़ी को मिला मौका, कौन है यह गेंदबाज जिस पर RCB ने दिखाया भरोसा
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
आखिरी गेंद पर हुआ हार जीत का फैसला, LSG ने जीता मैच, RCB अपने ही घर में धड़ाम