डीएनए हिंदी: आईपीएल इतिहास की सबसे चर्चित टीमों में से एक आरसीबी एक बार फिर खिताब से दूर रह गई. टीम आखिरी मुकाबला हारने के बाद प्लेऑफ्स में भी नहीं पहुंच सकी. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के कप्तान फाफ डुप्लेसी (Faf Du Plessis) ने इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के इस सीजन से टीम के अभियान खत्म होने के बाद कहा कि उनकी टीम टूर्नामेंट की बेस्ट टीमों नहीं थी. वे प्लेऑफ (IPL 2023 Playoffs) में जगह पाने के हकदार नहीं थे. आरसीबी का अभियान रविवार को गुजरात टाइटंस के हाथों छह विकेट से हारने के बाद खत्म हो गया. टीम अगर इस मुकाबले को जीतने में सफल रहती तो मुंबई इंडियंस की जगह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाती.
ये भी पढ़ें: Neeraj Chopra ने फिर किया भारत का नाम रोशन, दुनिया के नंबर वन जैवलिन थ्रोअर बनने वाले पहले भारतीय
आरसीबी की टीम ने अब तक आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती है. इस सत्र में डुप्लेसी अब तक शीर्ष स्कोरर हैं. उनके शानदार प्रयास के बाद भी टीम प्लेऑफ में पहुंचने में नाकाम रही. आरसीबी की ओर से सोमवार को जारी वीडियो में डुप्लेसी ने कहा, "मैं बहुत निराश हूं कि हमारा सत्र यहीं खत्म हो गया. अपने प्रदर्शन पर अगर हम ईमानदारी से नजर डालें तो हम प्रतियोगिता की बेस्ट टीमों में से एक नहीं थे." उन्होंने कहा, "हम भाग्यशाली थे कि पूरे सीजन के दौरान कुछ शानदार प्रदर्शन देखने को मिले. आप 14-15 मैचों में एक टीम के तौर पर या ग्रुप के तौर पर देखेंगे तो हमारा प्रदर्शन प्लेऑफ में पहुंचने के लायक नहीं था."
Deepest gratitude to our incredible fans for standing by us through every cheer and challenge this season.
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) May 22, 2023
No matter the ground, the weather or the result, your unwavering support has been our greatest strength.
We carry your passion and love within our hearts. Thank you for… pic.twitter.com/40i6m1pgdz
शुभमन गिल के शतक के दम पर गुजरात टाइटंस ने पांच गेंद पहले ही 198 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया. इससे पहले विराट कोहली ने भी इसी मुकाबले में शतक जड़ा था. डुप्लेसी ने कहा, "इस हार से दुख हो रहा है. हमने पूरी कोशिश की लेकिन दुर्भाग्य से जीत से दूर रह गए. ग्लेन मैक्सवेल का फॉर्म हमारे लिए सकारात्मक चीज रही. मेरी और कोहली की साझेदारी में निरंतरता रही. हमने लगभग हर मुकाबले में अर्धशतकीय साझेदारी की. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के लिए यह शानदार सीजन रहा." आरसीबी 16 सीजन से लगातार आईपीएल खेल रही है लेकिन अभी तक एक बार भी खिताब नहीं जीत सकी है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
RCB के कप्तान Faf Du Plessis का बड़ा खुलासा, 'हम प्लेऑफ्स में जगह बनाने के लायक नहीं थे'