डीएनए हिंदी: आईपीएल 2023 (Indian Premier League 2023) में शुभमन गिल के बल्ले से दनादन रन निकल रहे हैं. अब गुजरात टाइटंस को क्वालिफायर 2 भी खेलना है. देखना है कि गिल उस मैच में कितने रन बना पाते हैं. ऑरेंज कैप की रेस में फाफ डु प्लेसिस फिलहाल आगे हैं लेकिन आरसीबी को अब कोई मैच नहीं खेलना है. ऐसे में उनके सिर से यह ताज छिनना तय दिख रहा है. प्लेऑप में अब दूसरा मुकाबला एलिमिनेटर का है जिसमें जीतने वाली टीम क्वालिफायर 2 खेलेगी.

फाफ डु प्लेसिस ऑरेंज कैप की जंग में सबसे आगे 
आईपीएल 2023 में कुछ युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से रंग जमा दिया है.  गुजरात टाइटंस के शुभमन गिल हों या रिंकू सिंह, इनके बल्ले से खूब रन निकले हैं.  कुछ खिलाड़ी शुरुआत की शानदार फॉर्म को बरकरार नहीं रख पाए हैं जबकि फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली के साथ यशस्वी जायसवाल जैसे युवाओं के खेल में निरंतरता दिखी. यही वजह है कि पर्पल और ऑरेंज कैप की रेस भी लगातार दिलचस्प होती जा रही है.

यह भी पढ़ें: IPL 2023 के फाइनल में पहुंची CSK, MS Dhoni की कप्तानी की सोशल मीडिया पर देखें कैसे हो रही जयकार

ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे बल्लेबाजों की सूची

IPL 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
बल्लेबाज मैच रन टीम
फाफ डुप्लेसिस 14 730 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर
शुभमन गिल 15 722 गुजरात टाइटंस
विराट कोहली 14 639 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर
यशस्वी जायसवाल 14 625 राजस्थान रॉयल्स  
डेवोन कॉनवे 15 625 चेन्नई सुपर किंग्स 

पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे गेंदबाजों की सूची

 IPL 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
गेंदबाज मैच विकेट टीम
मोहम्मद शमी 15 26 गुजरात टाइटंस
राशिद खान 15 25 गुजरात टाइटंस
पीयूष चावला  15 21 मुंबई इंडियंस 
युजवेंद्र चहल 14 21 राजस्थान रॉयल्स
तुषार देशपांडे 15 21 चेन्नई सुपर किंग्स

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के फाइनल के बाद इस रेस में जो भी खिलाड़ी आगे रहेंगे उन्हें पर्पल और ऑरेंज कैप विजेता घोषित किया जाएगा और अवॉर्ड दी जाएगी. अभी तक ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर सबसे ज्यादा 3 बार ऑरेंज कैप हासिल करने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं. 

यह भी पढे़ं: गुजरात टाइटंस को धूल चटा चेन्नई पहुंची फाइनल में, बड़े मुकाबले में फिसड्डी साबित हुई हार्दिक पंड्या की टीम

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
ipl 2023 purple cap and orange cap holder in indian premier league most run and most wicket in tata ipl 16
Short Title
बस 9 रन और Shubman Gill हासिल कर लेंगे एक और बड़ी उपलब्धि, पर्पल कैप से इतने दूर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ipl 2023 purple cap and orange cap holder in indian premier league most run and most wicket in tata ipl 16
Caption

ipl 2023 purple cap and orange cap holder in indian premier league most run and most wicket in tata ipl 16

Date updated
Date published
Home Title

सिर्फ 9 रन और Shubman Gill हासिल कर लेंगे एक और बड़ी उपलब्धि, पर्पल कैप से इतने दूर