डीएनए हिंदी: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2023 के 59वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 31 रन से हराकर अपने प्लेऑफ्स (IPL 2023 Playoffs ) में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखी है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम हार के साथ ही प्लेऑफ्स की दौड़ से बाहर हो गई है. यह 12वें मैच में उनकी 8वीं हार हैं. पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) से शतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 167 रन बनाए. प्रभसिमरन के अलावा कोई भी बल्लेबाद 20 के आंकड़े को भी पार नहीं कर सका. 168 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत धमाकेदार रही लेकिन वह 20 ओवर में 8 विकेट खोकर सिर्फ 136 रन बना सके. इस तरह दिल्ली ये मैच 31 रन से हार गई.
ये भी पढ़ें: कोहली से लड़ाई के बाद भी नहीं थम रही गंभीर की टेंशन, देखें कैसे फैंस कर रहे परेशान
अपने घरेलू मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. प्रभसिमरन और शिखर धवन ने पंजाब की पारी को शुरू की लेकिन दूसरे ओवर में ही धवन आउट हो गए. इसके बाद दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे और 45 पर तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. सैम करन ने थोड़ी देर पिच पर विताया लेकिन वो भी 20 रन बनाकर आउट हो गए. दूसरे छोर पर प्रभसिमरन जमें हुए थे और उन्होंने अपना शतक पूरा किया. प्रभसिमरन के शतक की बदौलत पंजाब की टीम 167 तक पहुंचने में सफल रही.
वार्नर के अलावा पूरी टीम हुई फेल
168 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स को कप्तान डेविड वार्नर और फिल सॉल्ट ने धमाकेदार शुरुआत दी. दोनों ने 6 ओवर में ही टीम को 60 के ऊपर पहुंचा दिया. लेकिन 7वें ओवर में सॉल्ट आउट हो गए. इसके बाद तो दिल्ली कैपिटल्स के विकेटों की झड़ी लग गई. टीम ने 128 के स्कोर पर 8 विकेट गंवा दिए. डेविड वार्नर अर्धशतकीय पारी खेलने में कामयाब रहे लेकिन दूसरे छोर से उन्हें साथ नहीं मिला और टीम 31 रन से हार गई.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
IPL 2023 के प्लेऑफ्स की दौड़ से बाहर होने वाली दिल्ली बनी पहली टीम, पंजाब ने 31 रन से धोया