डीएनए हिंदी: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2023 के 27वें मुकाबले में आज दोपहर 3.30 बजे से पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टीमें आमने सामने होंगी. ये मुकाबला पंजाब के मोहाली क्रिकेट स्टेडियम (Mohali Cricket Stadium) पर खेला जाएगा. दोनों टीमें इस सीजन पहली बार आमने सामने हो रही हैं. लीग में 5 में से दो मैच जीतने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम अपना पिछला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स से हार गई थी तो पंजाब की टीम ने पिछले मुकाबले में लखनऊ की टीम को 2 विकेट से हराया था. दोनों ही टीमों में काफी अच्छें गेंदबाज है तो धुरंधर बल्लेबाजों की भरमार है. चलिए जानते हैं कैसी है मोहाली की विकेट और क्या कहते हैं यहां के आंकड़े.
ये भी पढ़ें: रावलपिंडी में सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी पाकिस्तान, जानें इस ग्राउंड पर टॉस की होगी कितनी बड़ी भूमिका
मोहाली में पंजाब का रिकॉर्ड शानदार रहा है. हालांकि आज उनके सामने टीम है उसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए भी रनों का अंबार लगाने वाले खिलाड़ी हैं तो बाद में बल्लेबाजी करते हुए भी टीम को जिताने वाले खिलाड़ी हैं. ऐसे में जो भी टीम यहां पहले बल्लेबाजी करती है, वह कम से कम 190 के आसपास का स्कोर खड़ा करना चाहेगी. यहां लक्ष्य का पीछा करते हुए टीमों ने ज्यादा मैच जीते हैं. पहली पारी का औसत स्कोर 183 रन है. बल्लेबाजों के साथ साथ यहां तेज गेंदबाजों को भी काफी मदद मिलती है. यही नहीं स्पिनर्स का तो यहां जलवा रहता है. ऐसे में फैंस को एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है.
IPL 2023 के लिए पंजाब किंग्स की पूरी टीम
शिखर धवन (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, हरप्रीत सिंह भाटिया, भानुका राजपक्षे, शाहरुख खान, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), सिकंदर रजा, सैम करन, ऋषि धवन, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, राज बावा, नाथन एलिस, बलतेज सिंह, जितेश शर्मा, अथर्व तायदे, विध्वथ कावेरप्पा, मोहित राठी और शिवम सिंह.
IPL 2023 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसी (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, वेन पार्नेल, विजयकुमार वैशाक, मोहम्मद सिराज, सुयश प्रभुदेसाई, डेविड विली , आकाश दीप, कर्ण शर्मा, अनुज रावत, मनोज भांडगे, माइकल ब्रेसवेल, फिन एलेन, सिद्दार्थ कौल, राजन कुमार, अविनाश सिंह, हिमांशु शर्मा और सोनू यादव.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
मोहाली में कोहली और डुप्लेसी लगाएंगे रनों का अंबार या पंजाब के गेंदबाज करेंगे कमाल, जानें पिच का हाल