डीएनए हिंदी: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2023 के 67वें मुकाबले में जीत हासिल कर माही एंड कंपनी ने प्लेऑफ्स (IPL 2023 Playoffs) में अपनी जगह पक्की कर ली. साथ ही उन्होंने पहले क्वालीफायर्स के लिए भी क्वालीफाई कर लिया. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शनिवार को खेले गए इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 77 रन से हरा दिया. इस जीत के बाद जहां चेन्नई के फैंस खुशी से झूम रहे थे तो वहीं मैदान से लौटते समय एमएस धोनी (MS Dhoni) और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) किसी बात को लेकर बहस कर रहे थे. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है.
ये भी पढ़ें: कैमरुन ग्रीन ने शतक ठोक MI को दिलाई धमाकेदार जीत, जानें प्लेऑफ्स से कितनी दूर है रोहित की पलटन
हालांकि अभी तक पूरा मामला सामने नहीं आया है लेकिन रवींद्र जडेजा को देखकर ये साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह किसी बात से नराजा हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि एमएस धोनी उनके कंधे पर हाथ रखकर पूरी बात समझाने की कोशिश कर रहे हैं. आपको बता दें कि पिछले सीजन जब से धोनी ने जडेजा से वापस चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी ली है तब से दोनों के बीच तनातनी की खबरें आ रही थीं. सोशल मीडिया पर भी इसको लेकर कई तरह की बातें कही जा रही हैं.
Jadeja 😶
— C Sahil K (@CaptCSK) May 21, 2023
Could this be the context pic.twitter.com/22kepAazeg#CSK #MSD #IPL https://t.co/kOVeuRIQxE
So, was this conversation the catalyst for Jaddu's latest post? #Jadeja
— Vipin Tiwari (@vipintiwari952) May 21, 2023
pic.twitter.com/GwvjbLAs8x
हालांकि 21 मई को रवींद्र जडेजा ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया, जिससे धोनी और जडेजा के बीच जो अनबन के कयास लगाए जा रहे थे, उसकी पुष्टी हो गई. भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर ने एक पोस्ट शेयर की जिसमें लिखा था, 'करमा एक दिन जरूर आपके सामने आता है, जल्दी या देर से लेकिन आता जरूर है.' इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा 'बिल्कुल सही.'
Definitely 👍 pic.twitter.com/JXZNrMjVvC
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) May 21, 2023
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
धोनी से क्यों नाराज हुए जडेजा? मैदान पर हुई बहस के बाद जड्डू ने कर्मा पर छोड़ा सब