डीएनए हिंदी: कोच्चि में चल रहे आईपीएल 2023 मिनी ऑक्शन (IPL 2023 Mini Auction) में अब तक के इतिहास की सबसे महंगी बोली लगी है. जाब किंग्स ने 18.25 करोड़ में सैम करन (Sam Curran 18.25 cr) को खरीदा है. वर्ल्ड कप 2022 में उन्हें फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का भी खिताब मिला था. पहले से ही माना जा रहा था कि आईपीएल में उन पर जमकर पैसा बरस सकता है. पंजाब की टीम ने अपने साथ जोड़ने के लिए अब तक की सबसे महंगी बोली लगाई है.
Sam Curran becomes most expensive buy ever
इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन को मौजूदा दौर के बेहतरीन खिलाड़ियों में शुमार किया जाता है. इससे पहले वह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी खेल चुके हैं.
SAM-SATIONAL BUY! ❤️#SherSquad, run out of adjectives for Curran in the comments. 👇🥳#IPL2023 #SaddaPunjab #PunjabKings #SamCurran pic.twitter.com/oxJrE6AZwx
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) December 23, 2022
छोटी लेकिन तेज-तर्रार पारियां खेलने के साथ वह मुश्किल लगने वाले हालात में भी विकेट निकालते हैं और उनकी इकॉनमी भी टी20 के लिहाज से बेहद किफायती है.
यह भी पढ़ें: दोहरा शतक लगाने का Ajinkya Rahane को मिला इनाम, MS Dhoni की CSK ने खरीदा
इंग्लैंड के हैरी ब्रुक पर भी लगी बंपर बोली
इंग्लैंड की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 जीता है और उम्मीद के मुताबिक विश्व विजेता टीम के खिलाड़ियों पर बंपर बोली लग रही है. हैरी ब्रुक के लिए भी आरसीबी, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच दिलचस्प जंग दिखी. आखिरकार उन्हें खरीदने में हैदराबाद की टीम कामयाब रही और 13.25 करोड़ में उन्हें अपने स्क्वॉड से जोड़ लिया है. हैदराबाद के पूर्व कप्तान केन विलियमसन को गुजरात टाइटंस ने खरीदा है.
यह भी पढ़ें: विदेशी खिलाड़ियों की हो रही चांदी, पढ़ें किस पर लग रही कितनी बोली
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सैम करन बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, पंजाब किंग्स ने 18.5 करोड़ में खरीदा