डीएनए हिंदी: विजय हजारे ट्रॉफी में गेंदबाजों की भरदम कुटाई करने वाले एन जगदीशन (N Jagadeesan) को इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा. आईपीएल मिनी ऑक्शन 2023 (IPL 2023 Mini Auction) में एन जगदीशन के लिए कई फ्रेंचाइजी की दिलचस्पी दिखाने की उम्मीद की जा रही थी और ऐसा हुआ भी. हालांकि उनकी पुरानी फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स ने भी उनके लिए बोली लगाई लेकिन ज्यादा पैसे देकर शाहरुख खान की केकेआर उन्हें खरीदने में कामयाब हो गई.
N Jagadeesan Sold To KKR
एन जगदीशन का नाम आते ही सबसे पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने ही उन्हें खरीदने में दिलचस्पी दिखाई और ऐसा लग रहा था कि धोनी एक बार फिर उन्हें अपने साथ जोड़ लेंगे. हालांकि केकेआर ने जब बोली 90 लाख तक की लगाई तो सीएसके पीछे हट गई और जगदीशन अब कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी हो गए.
Just FYI, this is what @Jagadeesan_200 did a few weeks back in the #VijayHazareTrophy! 🔥
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) December 23, 2022
#TATAIPLAuction #IPLAuction #AmiKKR pic.twitter.com/dEiDGYPR4Y
पिछले सीजन में तमिलनाडु का यह खिलाड़ी सीएसके के लिए ही खेल रहा था. हालांकि उन्हें खेलने के ज्यादा मौके नहीं मिले थे लेकिन उनकी फॉर्म और प्रतिभा को देखते हुए उन्हें उपयोगी माना जा रहा था. इस साल उन्हें सीएसके ने रिलीज कर दिया था. घरेलू क्रिकेट में जगदीशन शानदार फॉर्म में हैं और विजय हजारे ट्रॉफी में तो उन्होंने 5 शतक लगाए हैं.
यह भी पढें: इंग्लैंड के खिलाड़ियों का एकतरफा चला सिक्का, 3 पर लुटाए गए 48 करोड़ रुपए
घरेलू क्रिकेट में उभरता हुआ नाम हैं एन जगदीशन
तमिलनाडु के एन जगदीशन के परिवार में क्रिकेट खिलाड़ी पहले भी रहे हैं. उनके पिता भी क्रिकेटर हैं और उन्होंने ही शुरुआत में उनकी ट्रेनिंग कराई थी. यह विकेटकीपर बल्लेबाज किसी भी टीम के लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है. इनके हालिया फॉर्म की बात की जाए तो बल्ले से दनादन रन निकल रहे हैं. विजय हजारे टूर्नामेंट में उन्होंने बैक टू बैक 5 शतक लगाए हैं. अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ तो उन्होंने 277 रनों की पारी खेली थी. इस टूर्नामेंट में जगदीशन ने 8 पारियों में 820 बनाकर टीम इंडिया के लिए भी अपनी दावेदारी पुख्ता की है.
यह भी पढ़ें: भारत के खिलाफ रन बरसाने वाले खिलाड़ी को खरीद जूनियर अंबानी ने मनाया जश्न, देखें वीडियो
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दनादन शतक लगाने वाले खिलाड़ी को KKR ने 90 लाख में खरीदा, धोनी ने खो दिया हीरा?