डीएनए हिंदी: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2023 के 42वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का सामना राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) से होगा. दोनों टीमों में एक से बढ़कर एक धुरंधर हैं. वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम जीत हासिल कर अंक तालिका में ऊपर जाना चाहेगी. इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस के सबसे खतरनाक गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) सेलेक्शन के लिए उपलब्ध होंगे. मुंबई से पहले आर्चर राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे और अगर आज उन्हें खेलने को मौका मिलता है तो सबकी निगाहें उनपर होंगी. दूसरी ओर अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) के स्पेल पर भी होगी कि क्या वह पूरा 4 ओर फेंकते हैं या नहीं? 

ये भी पढ़ें: आज फिर से होगी मैदान पर चौकों छक्कों की बारिश, जब आमने सामने होंगी धवन और धोनी, जानें पिच का हाल

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की बात की जाए तो यहां पहले गेंदबाजी करना सही फैसला माना जाता है. इस मैदान पर दर्शकों को बड़े बड़े शॉट्स देखने को मिल सकते हैं. यहां बल्लेबाजों को बड़े शॉट्स खेलने में आसानी होती है तो तेज गेंदबाज को मिलने वाली उछाल सीमर्स के पक्ष में होती है. इस मैदान पर सामने की बाउंड्रीज बड़ी हैं लेकिन लेग और ऑफ साइड की बाउंड्रीज थोड़ी छोटी हैं. पंजाब किंग्स ने 214 रन बनाकर मुंबई को इसी मैदान पर शिकस्त दी थी. जबकि रोहित की पलटन ने केकेआर के 186 रन के लक्ष्य को 17.4 ओवर में ही हासिल कर लिया था. इस मुकाबले में गेंद और बल्ले के बीच बराबर का मुकाबला देखने को मिलता है. जो भी टीम आज अच्छा प्रदर्शन करेगी, उसे जीत मिलेगी. 

IPL 2023 के लिए मुंबई इंडियंस की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहाल वढेरा, कुमार कार्तिकेय, अर्जुन तेंदुलकर, रिले मेरेडिथ, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ, तिलक वर्मा, संदीप वारियर, जोफ्रा आर्चर, विष्णु विनोद, रमनदीप सिंह, शम्स मुलानी, ऋतिक शौकीन, आकाश मधवाल, डुआन यानसन, अरशद खान, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस और राघव गोयल.

IPL 2023 के लिए राजस्थान रॉयल्स की टीम

यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), शिमरन हेटमेयर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, एडम ज़म्पा, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जो रूट, ट्रेंट बोल्ट , मुरुगन अश्विन, नवदीप सैनी, आकाश वशिष्ठ, केसी करियप्पा, ओबेद मैककॉय, रियान पराग, केएम आसिफ, कुलदीप सेन, डोनावोन फरेरा, अब्दुल बसिथ और कुणाल सिंह राठौड़.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
ipl-2023-mi-vs-rr-pitch-report wankhede stadium mumbai pitch analysis rohit sharma sanju samson
Short Title
मुंबई में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जोफ्रा आर्चर बरपाएंगे कहर या सैमसन के सेना कर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ipl-2023-mi-vs-rr-pitch-report wankhede stadium mumbai pitch analysis rohit sharma sanju samson
Caption

ipl-2023-mi-vs-rr-pitch-report wankhede stadium mumbai pitch analysis rohit sharma sanju samson

Date updated
Date published
Home Title

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जोफ्रा आर्चर बरपाएंगे कहर या सैमसन की सेना करेगी धुनाई?