डीएनए हिंदी: मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (MI Vs RCB Scorecard) के बीच मैच में हर ओर तिलक वर्मा की चर्चा हो रही है. एक छोर से मुंबई के विकेट गिर रहे थे और ऐसे वक्त में युवा खिलाड़ी ने अपने टीम के लिए शानदार 84 रन बनाए. उनकी पारी की बदौलत मुंबई की टीम ने 172 रनों का लक्ष्य फाफ डुप्लेसिस की टीम को दिया है. सोशल मीडिया पर इस युवा खिलाड़ी की जमकर तारीफ हो रही है.
तिलक की पारी देख परिवार भी खुश
चिन्नास्वामी में मैच देखने के लिए तिलक वर्मा का परिवार भी पहुंचा था और उनकी अच्छी पारी देखकर परिवार काफी खुश दिख रहा था. मुंबई इंडियंस ने उनकी पारी का वीडियो शेयर किया है.
Happiness says it all!
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 2, 2023
Tilak’s family loud and proud 💙#OneFamily #RCBvMI #MumbaiMeriJaan #MumbaiIndians #IPL2023 #TATAIPL @TilakV9 pic.twitter.com/CquP5RtpP5
यह भी पढ़ें: SRH Vs RR: युजवेंद्र चहल की परफॉर्मेंस देख धनश्री हो गईं इमोशनल, वीडियो में देखें कपल की केमिस्ट्री
20 साल के युवा ने खेली शानदार पारी
एक छोर से ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा जैसे बड़े नाम थे लेकिन कुछ खास नहीं कर सके. ऐसे वक्त में 20 साल के युवा ने बहुत सूझबूझ से खेल को आगे बढ़ाया और टीम को भी सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.
Mumbai 20 for 3 in their first match in IPL 2023.
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 2, 2023
Then 20-year-old, Tilak Varma stands tall & scores a terrific 84* from 46 balls including 9 fours & 4 sixes.
A player to watch out for in the future. pic.twitter.com/1tAnxqVnZC
यह भी पढ़ें: MI Vs RCB मैच में रोहित शर्मा का दोहरा शतक, धोनी के क्लब में शामिल
फैंस बता रहे भविष्य का सुपरस्टार
इस जुझारू पारी के बाद फैंस उन्हें भविष्य का बड़ा खिलाड़ी भी बता रहे हैं. यह आईपीएल में उनकी तीसरी फिफ्टी है और अंडर 19 में उनके प्रदर्शन को देखकर मुंबई की टीम ने अपने साथ जोड़ा था.
Big Alert 🚨.
— Vishal. (@SPORTYVISHAL) April 2, 2023
Tilak Varma is the future.. pic.twitter.com/VMfBqP9uKu
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
MI Vs RCB: तिलक वर्मा की जुझारू पारी देख ट्विटर पर फैंस कह रहे, 'आ गया अपना अगला हीरो'