डीएनए हिंदी: आईपीएल 2023 का एलिमनेटर मुकाबला (MI Vs LSG) चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में मुंबी इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए हैं. रोहित का विकेट एलएसजी के नवीन उल हक ने लिया जो इस सीजन में अपनी गेंदबाजी से ज्यादा विराट कोहल से झगड़े और अपने सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से चर्चा में हैं. अब ट्विटर पर विराट कोहली के फैंस को इस सबमें भरपूर मजा आ रहा है क्योंकि अक्सर विराट बनाम रोहित की लड़ाई सोशल मीडिया पर चलती रहती है. कुछ फैंस बस इसलिए खुश हैं कि रोहित शर्मा का विकेट नवीन ने लिया है जो इस पूरे सीजन में विराट से झगड़े की वजह से चर्चा में रहे हैं.
विराट कोहली के फैंस बता रहे जैसे को तैसा
दरअसल इस पूरे झगड़े पर न तो विराट ने और न ही रोहित शर्मा ने कोई बयान दिया है. हालांकि सोशल मीडिया जरूर दो खेमों में बंट गया था और कुछ रोहित शर्मा फैंस नवीन उल हक का समर्थन कर रहे थे. ऐसे में विराट के फैंस इसे जैसे को तैसा बता रहे हैं.
Some Rohit Sharma fans were supporting Naveen Ul Haq just because the way he behaved with Virat Kohli (fight) but now they are giving slangs to him on Twitter as he got their idol out.
— Akshat (@AkshatOM10) May 24, 2023
Hypocrisy 😭😭#MIvsLSG pic.twitter.com/h7sMn2iSGv
यह भी पढ़ें: CSK Vs GT क्वालिफायर मैच में MS Dhoni ने क्यों कराई खेल में देरी, जानें मैदान पर क्या हुआ था
सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा के 6 डॉट बॉल खेलने का भी खूब मजाक उड़ रहा है. इस आईपीएल में हिटमैन का प्रदर्शन उनके नाम और प्रतिभा के मुताबिक नहीं रहा है.
Only Rohit Sharma can save this planet 🫡#MIvsLSG pic.twitter.com/jrd2bDVJAH
— 𝑺𝒖𝒏𝒏𝒚 ~ (@NikaILawde) May 24, 2023
नवीन उल हक ने मुकाबले में अब तक 3 विकेट लिए हैं और फैंस उनके प्रदर्शन की तारीफ भी कर रहे हैं.
Naveen Performing Like Champion Nd Reason Behind this .. @GautamGambhir Sir ❤️ Nd @LucknowIPL Management Jo itna Troll ke Baad Bhi Last 2 poor Performance Ke baad bhi Trust Dikhaya nd Back Kiya #naveenulhaq ko That's Appreciating 👍🏻
— 🌵 it's A Girl 🌵 (@aajkiladkii) May 24, 2023
Well Bowled Naveen#LSGvMI #MIvsLSG pic.twitter.com/CPtfr8Ari8
यह भी पढ़ें: Ravindra Jadeja और CSK के बीच किस बात पर हो रहा बवाल, मैदान पर CEO तक मनाने उतरे
मुंबई इंडियंस की खराब शुरुआत, लखनऊ के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन
मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत काफी खराब रही और दोनों ओपनर सस्ते में निपट गए. कैमरून ग्रीन और सूर्यकुमार यादव से पारी आगे बढ़ाने की उम्मीद थी लेकिन दोनों अच्छी शुरुआत के बाद पवेलियन लौट गए. ग्रीन ने 41 रन बनाए वहीं सूर्या भी 33 रन बनाकर नवीन उल हक का शिकार हो गए. 16.4 ओवर तक मुंबई की आधी टीम 148 के स्कोर पर पवेलियन लौट चुकी है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
MI Vs LSG: रोहित शर्मा को नवीन उल हक ने किया आउट, ट्विटर पर विराट के फैंस को मिल गया भरपूर मजा