डीएनए हिंदी: आईपीएल 2023 का 22वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स (MI Vs KKR) के बीच खेला जाएगा. दोनों ही टीमों के लिए जीत बहुत जरूरी है. केकेआर पिछला मुकाबला हार चुकी है जबकि मुंबई को अब तक सिर्फ एक जीत मिली है. प्लेऑफ की रेस में मजबूती से आगे बढ़ने के लिए दोनों टीमों के लिए जीत जरूरी है. मैच वानखेड़े में खेला जाएगा और मुकाबले के रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है. अगर आप घर बैठे मैच का लुत्फ लेना चाहते हैं तो सारी डिटेल यहां मौजूद है.
मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच कब खेला जाएगा?
आईपीएल 2023 का 22वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच 16 अप्रैल को खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें: MI Vs KKR: वानखेड़े स्डेडियम में रोहित-सूर्या के बल्ले से निकलेगी आग, जानें कैसी है मैच के लिए तैयार पिच
Mumbai Indians Vs Kolkata Knight Riders के बीच मैच किस वेन्यू पर खेला जाएगा?
मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.
मुबंई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार कितने बजे शुरू होगा?
मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाने वाला मैच भारतीय समयानुसार दोपहर बाद 3.30 बजे से शुरू होगा. टॉस मैच से आधा घंटे पहले यानी 3 बजे होगा.
MI Vs KKR मैच का लाइव प्रसारण किस टीवी चैनल पर देख सकते हैं?
मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले जाने वाले मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के कई चैनल्स पर देखा जा सकता है. हिंदी, अंग्रेजी, भोजपुरी, बांग्ला समेत अन्य भारतीय भाषाओं में कमेंट्री के साथ मैच का लुत्फ ले सकते हैं.
Mumbai Indians Vs Kolkata Knight Riders Live Streaming फोन या लैपटॉप पर कैसे देख सकते हैं?
IPL 2023 के सभी मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग JIO CINEMA एप पर की जा रही है. जिन उपयोगकर्ताओं के पास सब्सक्रिप्शन है वो ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए अपने मोबाइल फोन पर फ्री में मैच का आनंद ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें: ऑरेंज कैप की रेस में Virat Kohli ने लगाई लंबी छलांग, पर्पल कैप के लिए भी गेंदबाजों के बीच जोरदार जंग
मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें
मुंबई इंडियंस की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, अरशद खान, जेसन बेहनडोर्फ, डेवाल्ड ब्रेविस, पीयूष चावला, टिम डेविड, राघव गोयल, कैमरून ग्रीन, ईशान किशन (विकेटकीपर), डुआन यानसेन, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, राइली मेरेडिथ, शम्स मुलानी, रमनदीप सिंह, संदीप वारियर, ऋतिक शौकीन, ट्रिस्टन स्टब्स, अर्जुल तेंदुलकर, तिलक वर्मा, विष्णु विनोद, नेहल वढेरा, सूर्यकुमार यादव.
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम: नीतीश राणा (कप्तान), आर्या देसाई, वैभव अरोड़ा, लॉकी फर्ग्युसन, हर्षित राणा, वेंकटेश अय्यर, नारायण जगदीसन, कुलवंत खेजरोलिया, लिटन दास, मंदीप सिंह, सुनील नरेन, रहमानुल्लाह गुरबाज, जेसन रॉय, अनुकूल रॉय, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, टिम साउदी, सुयश शर्मा, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, डेविड वीजे, उमेश यादव.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स होंगे वानखेड़े में आमने-सामने, मोबाइल पर फ्री में ऐसे देखें मैच