डीएनए हिंदी: आईपीएल 2023 (IPL 2023) के पूरे शेड्यूल का ऐलान हो चुका है और फैंस रोमांचक टी20 लीग के मुकाबले देखने के लिए बेकरार हैं. इस लीग की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) रही है और फैंस को उम्मीद है कि पिछले साल के खराब प्रदर्शन की कसर इस साल पूरी हो जाएगी. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस टीम की कप्तानी कर रहे हैं. जानें आईपील के इस सीजन में कब, कहां और कौन सी टीम से टक्कर लेगी मुंबई इंडियंस.
ऐसा है मुंबई इंडियंस का शेड्यूल और स्क्वॉड
1) 2 अप्रैल 2023: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (एम चिन्नास्वामी स्टेडियम)
2) 8 अप्रैल 2023: चेन्नई सुपर किंग्स (वानखेड़े स्टेडियम)
3) 11 अप्रैल 2023: दिल्ली कैपिटल्स (अरुण जेटली स्टेडियम)
4) 16 अप्रैल 2023: कोलकाता नाइट राइडर्स (वानखेड़े स्टेडियम)
यह भी पढ़ें: IPL 2023 में कब-कहां और किस टीम से भिड़ेगी RCB, यहां जानें विराट कोहली की फ्रेंचाइची का पूरा शेड्यूल
5) 18 अप्रैल 2023: सनराइजर्स हैदराबाद (राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद)
6) 22 अप्रैल 2023: पंजाब किंग्स (वानखेड़े स्टेडियम)
7) 25 अप्रैल 2023: गुजरात टाइटंस (नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद)
8) 30 अप्रैल 2023: राजस्थान रॉयल्स (वानखेड़े स्टेडियम)
9) 03 मई 2023: पंजाब किंग्स (PCA स्टेडियम, मोहाली)
10) 06 मई 2023: चेन्नई सुपर किंग्स (एम चिन्नास्वामी स्टेडियम)
11) 09 मई 2023: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (वानखेड़े स्टेडियम)
12) 12 मई 2023: गुजरात टाइटंस (वानखेड़े स्टेडियम)
13) 16 मई 2023: लखनऊ सुपरजाइंट्स (BRSABV इकाना क्रिकेट स्टेडियम)
14) 21 मई 2023: सनराइजर्स हैदराबाद (वानखेड़े स्टेडियम)
यह भी पढ़ें: Ind Vs Aus 2ND Test Day 2 Highlights: उतार-चढ़ाव से भरा रहा दूसरा दिन, ऑस्ट्रेलिया ने ली 61 रनों की लीड
मुंबई इंडियंस का पूरा स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, कैमरून ग्रीन, टिम डेविड, रमनदीप सिंह, तिलक वर्मा, झेय रिचर्डसन, पीयूष चावला, इशान किशन, ट्रिस्टन स्टब्स, देवाल्ड ब्रेविस, जोफ्रा आर्चर, जसप्रीत बुमराह, अर्जुन तेंदुलकर, अरशद खान, कुमार कार्तिकेय, ऋतिक शौकीन, जेसन बेहरेनडॉर्फ, ड्यून जॉनसन, विष्णु विनोद, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, राघव गोयल, झेय रिचर्डसन और आकाश मधवाल.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Mumbai Indians को छठी बार ट्रॉफी दिलाने के लिए रोहित शर्मा तैयार, IPL 2023 में कब भिड़ेगी किस टीम से जानें यहां