डीएनए हिंदी: केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी में इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16वें संस्करण का शानदार आगाज करने वाली लखनऊ सुपर जाइंट्स (Lucknow Super Giants) को सीजन के बीच में बड़ा झटका लगा और कप्तान चोटिल होकर पूरे सीजन से बाहर हो गए. जब राहुल पूरे सीजन से बाहर हुए तो टीम टॉप 4 में बनी हुई थी. इसके बाद क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) को कप्तानी मिली. बीच के कुछ मैचों में खराब प्रदर्शन के ऐसा लगा कि अब टीम को प्लेऑफ्स (IPL 2023 Playoffs) में पहुंचा मुश्किल है. लेकिन लखनऊ सुपर जाइंट्स ये साबित किया कि वे एक खिलाड़ी के भरोसे नहीं बल्कि पूरी टीम के दम पर अच्छा प्रदर्शन कर रही थी. टीम ने 13 मैच में 7 जीत 5 हार और एक ड्रॉ की बदौलत 15 अंक जुटा लिए हैं और अगले दौर का स्थान पक्का करने के लिए उन्हें सिर्फ एक जीत की तलाश है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली की सड़कों पर फैंस ने MS Dhoni को घेरा, एक झलक पाने के लिए रोक दी बस
अगर लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले को जीत लेती है तो बिना किसी सवाल के वे प्लेऑफ्स में पहुंच जाएंगे. लेकिन अगर टीम लीग स्टेज का आखिरी मुकाबा हार गई तो क्या होगा? ये सवाल अभी प्रत्येक LSG के फैंस के मन में है. कोलकाता की टीम भी प्लेऑफ्स की दौड़ में बनी हुई है और वे बी बड़े अंतर से जीत हासिल कर दूसरे दौर में जगह बना सकते हैं. कोलाकता मैच जीतकर सीधे प्लेऑफ्स में नहीं पहुंचेगी. उन्हें दूसरी टीमों के प्रदर्शन का भी इंतजार करना होगा. आखिरी मैच जीतकर वे अधिकतम 14 अंक तक पहुंच सकते हैं और मुंबई या बैंगलोर में से कोई भी टीम अपना आखिरी मुकाबला जीत जाती है तो कोलकाता प्लेऑफ्स की रेस से आखिरी मैच जीतकर भी बाहर हो जाएगी.
RCB या MI की हार की करनी होगी दुआ
अब सवाल ये है कि अगर कोलकाता मैच जीत गई को लखनऊ सुपर जाइंट्स प्लेऑफ्स में कैसे पहुंचेगी. रविवार को लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले खेले जाएंगे. उससे पहले लखनऊ सुपर जाइंट्स का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा. इस मैच को अगर लखनऊ हार जाती है तो उन्हें मुंबई इंडियंस या रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में से किसी एक टीम की हार की दुआ करनी होगी. जो भी टीम जीतेगी उसक 16 अंक हो जाएंगे. दोनों टीमें जीत जाती हैं तो 16-16 अंकों के साथ प्लेऑफ्स में पहुंच जाएंगी और लखनऊ की टीम बाहर हो जाएगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

ipl 2023 lucknow super giants playoffs scenario in indian premier league after defeated by kkr in last match
आखिरी मुकाबला हारकर भी LSG हासिल कर सकती है प्लेऑफ्स की टिकट