डीएनए हिंदी: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2023 के 10वें मुकाबले में साल 2016 की आईपीएल चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) का सामना लखनऊ सुपर जाइंट्स (Lucknow Super Giants) के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला शाम 7.30 बजे से लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीजन के लिए सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान बनाए गए एडेन मार्करम (Aiden Markram) टीम के साथ जुड़ चुके हैं और वह टीम को जीत की पटरी पर लाने के लिए तैयार है. दूसरी ओर लखनऊ सुपर जाइंट्स दो मैच में एक जीत और एक हार के साथ अंक तालिका (IPL 2023 Points Table) में पांचवें स्थान पर है और इस मुकाबले को जीतकर अपनी पोजिशन बेहतर करना चाहेगी. इस मैच को आप 7.30 बजे से लाइव देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: IPL: केकेआर को मिली पहली जीत और आरसीबी को पहली हार, देखें अब प्वाइंट्स टेबल पर कौन टॉप पर
शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 10वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जाइंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) आमने सामने होंगी. इस मुकाबले को आप हिंदी, तेलुगू और भोजपूरी सहित कई अन्य भाषाओं में लाइव कमेंट्री के साथ देख सकते हैं. लखनऊ सुपर जाइंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले जाने वाले मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स पर देखा जा सकता है. लाइव स्ट्रीमिंग के लिए आपको जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर जाना होगा, जहां आप हिंदी और इंग्लिश के साथ कई क्षेत्रिय भाषाओं में कमेंट्री के साथ लाइव मैच देख सकते हैं. ये मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा.
IPL 2023 के लिए लखनऊ सुपर जाइंट्स की पूरी टीम
केएल राहुल (कप्तान), निकोलस पूरन (विकेटकीपर), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस, कृष्णप्पा गौतम, मार्क वुड, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, अवेश खान, आयुष बडोनी, क्विंटन डी कॉक, जयदेव उनादकट, अमित मिश्रा, प्रेरक मांकड़, डेनियल सैम्स, मनन वोहरा, स्वप्निल सिंह, नवीन-उल-हक, रोमारियो शेफर्ड, युद्धवीर सिंह चरक, करण शर्मा और मयंक यादव.
IPL 2023 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद की पूरी टीम
एडन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा , मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, वाशिंगटन सुंदर, आदिल राशिद, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, टी नटराजन, फजलहक फारूकी, अब्दुल समद, उपेंद्र यादव, ग्लेन फिलिप्स, मयंक मारकंडे, हैरी ब्रूक, अकील होसीन, मयंक डागर, विवरांत शर्मा, मार्को यानसन, समर्थ व्यास, अनमोलप्रीत सिंह, कार्तिक त्यागी, संवीर सिंह और नीतीश रेड्डी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
लखनऊ में केएल राहुल का गरजेगा बल्ला या उमरान मलिक की गेंद मचाएगी तबाही?