डीएनए हिंदी: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के तेज गेंदबाज आकाश मधवाल (Akash Madhwal) ने लखनऊ सुपरजाइंट्स (Lucknow Super Giants) के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर अपनी टीम को एकतरफा जीत दिला दी. 183 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपरजाइंट्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और आकाश मधवाल ने टीम को पहली सफलता दिलाई. इसके बाद काइल मेयर्स (Kyle Mayers) भी जल्दी आउट हो गए. क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) और मार्कस स्टोयनिस (Marcus Stoinis) के बीच एक साझेदारी जरूर पनपी लेकिन एक गलत शॉट ने मैच का रुख ही पलट दिया और देखते ही देखते पूरी टीम 101 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई. इस मैच के बाद कप्तान कृणाल ने मुंबई इंडियन्स के खिलाफ हार की जिम्मेदारी ली. 

ये भी पढ़ें: चौथे स्थान पर रहने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ी भी होंगे मालामाल, जानें कितनी मिलेगी प्राइज मनी 

लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान कृणाल पंड्या ने इंडियन प्रीमियर लीग के एलिमिनेटर मुकाबले में बुधवार को 81 रन की हार की जिम्मेदारी अपने ऊपर ली. मुंबई के 183 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सुपरजाइंट्स की टीम आकाश मधवाल की धारदार गेंदबाजी के सामने 16.3 ओवर में 101 रन पर सिमट गई. मार्कस स्टोइनिस के अलावा सुपरजाइंट्स का कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया. टीम के तीन बल्लेबाज रन आउट हुए. मुंबई ने इससे पहले कैमरन ग्रीन के 41 और सूर्यकुमार यादव के 33 रनों की शानदार पारियों और दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 38 गेंद में 66 रन की साझेदारी की बदौलत आठ विकेट पर 182 रन बनाने में सफल रही. 

स्टॉयनिस के अलावा नहीं चला कोई भी लखनऊ का बल्लेबाज

सुपरजाइंट्स की टीम दो विकेट पर 69 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी लेकिन इसके बाद कृणाल ने पीयूष चावला की गेंद पर खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवाया और फिर टीम ने लगातार विकेट गंवाए. कृणाल ने माना कि उन्हें वह शॉट नहीं खेलना चाहिए था. उन्होंने मैच के बाद कहा, "हम वास्तव में अच्छी स्थिति में थे. सब कुछ तब शुरू हुआ जब मैंने वह शॉट खेला था. वह शॉट नहीं खेलना चाहिए था और मैं पूरी तरह से दोष अपने ऊपर लेता हूं." कृणाल ने कहा कि विकेट में कोई समस्या नहीं थी, बस उनकी टीम बेहतर बल्लेबाजी नहीं कर पाई. उन्होंने कहा, "विकेट दोनों पारियों में समान खेला. हमें बस बेहतर बल्लेबाजी करनी थी." क्विंटन डिकॉक को इस मैच में नहीं खिलाने के फैसले पर कृणाल ने कहा, "यहां काइल का रिकॉर्ड बेहतर था. हमें बस लगा कि हम काइल के साथ जा सकते हैं."

यह भी पढ़ें: लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच घमासान में बने ये रिकॉर्ड, देखकर रह जाएंगे हैरान   

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
ipl 2023 lsg vs mi krunal pandya reveals reason behind defeated by mumbai indian in ipl playoffs
Short Title
क्रुणाल पंड्या ने बताया कैसे एक गलत शॉट ने बदल दी मैच की कहानी, इन खिलाड़ियों पर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ipl 2023 lsg vs mi krunal pandya reveals reason behind defeated by mumbai indian in ipl playoffs
Caption

ipl 2023 lsg vs mi krunal pandya reveals reason behind defeated by mumbai indian in ipl playoffs 

Date updated
Date published
Home Title

एक गलत शॉट ने बदल दी मैच की कहानी, क्रुणाल पंड्या ने इन खिलाड़ियों पर फोड़ा हार का ठीकरा