डीएनए हिंदी: आईपीएल 2023 (IPL 2023) में अब तक क्रुणाल पंड्या का प्रदर्शन उनके टैलेंट के मुताबिक नहीं रहा है. हालांकि मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्होंने 49 रनों की पारी खेली लेकिन चोट लगने की वजह से उन्हें रिटायर हर्ट होना पड़ा. लखनऊ के कप्तान के इस फैसले ने सोशल मीडिया पर भूचाल ला दिया है और रिएक्शन की भरमार हो गई है. कुछ यूजर्स का कहना है कि पंड्या ने जान-बूझकर यह फैसला लिया क्योंकि वह चाहते थे कि निकोलस पूरन की बैटिंग आ जाए. किसी ने इसे पंड्या की खेल भावना बताया है तो कुछ इस पर संदेह जता रहे हैं.

49 के स्कोर पर रिटायर हर्ट हुए क्रुणाल पंड्या 
प्लेऑफ में पहुंचने के लिहाज से यह मैच दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण है. 3 विकेट गिरने के बाद क्रुणाल पंड्या ने मार्कस स्टायनिस के साथ पारी संभाली और 49 रन बनाए लेकिन इसके बाद उन्हें काफी तकलीफ होने लगी और वह रिटायर हर्ट हो गए. कुछ यूजर्स का कहना है कि पंड्या के पास अर्धशतक पूरा करने का मौका था लेकिन उन्होंने टीम को प्राथमिकता दी.

यह भी पढ़ें: विराट कोहली से लफड़ा और रोहित शर्मा संग मस्ती, वीडियो में देखें गौतम गंभीर और हिटमैन का जबरदस्त याराना

कुछ यूजर्स ऐसा भी संदेह जता रहे हैं कि अच्छी फॉर्म में चल रहे निकोलस पूरन को लाने के लिए पंड्या ने रिटायर हर्ट होने का फैसला लिया. हालांकि पूरन ने सिर्फ 8 रन बनाए क्योंकि दूसरे छोर से मार्कस स्टायनिस धुआंधार पारी खेल रहे थे और पूरन को ज्यादा मौका नहीं मिला.

यह भी पढ़ें: दीपक हुड्डा फिर हुए फेल तो फैंस ने गौतम गंभीर की लगाई क्लास, याद दिलाया विराट कोहली पर कमेंट 

लखनऊ ने दिया है 178 रनों का लक्ष्य 
मैच की बात करें तो लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत काफी खराब रही थी और 35 के स्कोर पर 3 विकेट गिर गए थे. इसके बाद मार्कस स्टॉयनिस और क्रुणाल पंड्या ने मोर्चा संभाला और टीम का स्कोरबोर्ड आगे बढ़ाते रहे. स्टॉयनिस की 47 गेंदों में 89 रनों की पारी की बदौलत लखनऊ ने 178 रनों का लक्ष्य दिया है. जवाब में मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी रही है और टीम ने 10.4 ओवर के बाद 101 रन बना लिए हैं. लखनऊ को जीत के लिए अब जल्द से जल्द गुच्छों में विकेट चाहिए.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
IPL 2023 LSG VS MI KRUNAL pandya retires hurt at 49 social media reaction lucknow vs mumbai indians scorecard
Short Title
LSG Vs MI: क्रुणाल पंड्या के रिटायर हर्ट होने पर सोशल मीडिया में घमासान, समझें
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Krunal Pandya Retires Hurt
Caption

Krunal Pandya Retires Hurt

Date updated
Date published
Home Title

LSG Vs MI: क्रुणाल पंड्या के रिटायर हर्ट होने पर सोशल मीडिया में घमासान, समझें बवाल की पूरी कहानी