डीएनए हिंदी: मुंबई इंडियंस के फैंस को उम्मीद है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम छठी बार ट्रॉफी उठाए. हालांकि इस सपना को पूरा करने में अभी दो बाधाएं पार करनी है. मुंबई इंडियंस को पहले एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जायंट्स (MI Vs LSG) को हराना होगा और फिर क्वालिफायर 2 में गुजरात टाइटंस से सामना होगा. हालांकि एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले की पिच को लेकर हैरान करने वाली जानकारी सामने आई है. सीएसके के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने भी इसकी पुष्टि की है.
पिच का मिजाज लगातार बदल रहा है
लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच यह मुकाबला एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है. यहां की पिच पर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी धोखा खा चुके हैं. दरअसल धोनी मंगलवार को हुए मुकाबले में सीएसके कप्तान को उम्मीद थी कि दूसरी पारी में ओस फैक्टर होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. पंजाब किंग्स के खिलाफ इस मैच में सीएसके 200 रन बनाकर हार गई थी जबकि क्वालिफायर मैच में 172 रन बनाकर भी जीत गई. चेन्नई की यह पिच काफी बदल चुकी है और ऐसे में दोनों टीमों के कप्तान को बदली हुई परिस्थितियों को बारीकी से परखना होगा.
यह भी पढ़ें: ऑरेंज कैप की रेस में कहां पहुंचे Shubman Gill, पर्पल कैप के कौन दावेदारों जानें
ऋतुराज गायकवाड़ ने भी पिच बदलने की करी है पुष्टि
सीएसके के विस्फोटक ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने बताया कि पिच पहले जैसी नहीं है और पिछले 3-4 दिनों में काफी बदल चुकी है. ऐसे में रोहित शर्मा को बदली हुई परिस्थितियों के मुताबिक अपनी रणनीति तैयार करनी होगी. लखनऊ की समस्या मध्यक्रम का फेल रहना रहा है तो दूसरी ओर मुंबई इंडियंस के लिए गेंदबाजी सिर दर्द बनी हुई है. इस मुकाबले में दोनों कप्तानों को अपनी कमजोरियों पर काम करना ही होगा.
यह भी पढ़ें: जहां फील्डर लगाया वहीं कैच दे बैठे हार्दिक पांड्या, पब्लिक बोली, 'विकेट के पीछे से यूं बदलता है मैच'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
LSG Vs MI: रोहित शर्मा के लिए चेन्नई से टेंशन की खबर, एलिमिनेटर मैच में पिच से बड़े गेम की आशंका