डीएनए हिंदी: Viacom18 ने आईपीएल 2023 से 2027 तक की डिजिटल राइट हासिल की है. अब आपके Indian Premier League 2023 देखने का नजरिया भी बदलने वाला है. IPL की Live Streaming की गुणवत्ता में काफी बदलाव आने वाला है. भारतीय खेल इतिहास में पहली बार IPL 2023 के मैच 4K (अल्ट्रा-हाई-डेफिनिशन) में लाइव-स्ट्रीम किए जाएंगे. दिवाली पर लॉन्च होने वाले Jio 5G के माध्यम से Viacom18 मैच को कई कैमरा एंगल की बजाय किसी विशेष एंगल में लाइव-स्ट्रीम करेगा.
सुपर 4 का टिकट हासिल करने उतरेगी अफगानिस्तान, बाग्लादेश के खिलाफ है शानदार रिकॉर्ड
रिलायंस इंडस्ट्रीज की 45वीं एजीएम में रिलायंस जियो के चेयरमैन और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के मालिक आकाश अंबानी ने कहा कि आईपीएल 2023 मैच के इंटरैक्टिव लाइव स्ट्रीम होंगे. इसका मतलब है कि दर्शक लाइव स्ट्रीम के दौरान एक विशेष कैमरा एंगल का चयन कर सकते हैं और मैच या एक विशेष शॉट को देख सकते हैं. जिसके लिए आपके पास 5G Jio Fiber और 4K का स्क्रीन होना चाहिए.
JioAir Fiber क्या है?
यह 5वीं जेनरेशन के मोबाइल या वायरलेस नेटवर्क स्टैंडर्ड या Jio 5G का फैंसी नाम है. 5G तकनीक 1GBPS से अधिक वायरलेस इंटरनेट स्पीड देने का भरोसा देती है. इसका मतलब है कि किसी को वायर्ड कनेक्शन लेने की आवश्यकता नहीं होगी. 5G-एनेबल्ड डिवाइस एक ही समय में कई वीडियो स्ट्रीम करने के लिए हाई-स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी का लाभ उठा सकते हैं. Reliance Jio ने 5G एनेबल्ड JioAir फाइबर डिवाइस भी लॉन्च किए हैं, जो वायरलेस तरीके से 5G नेटवर्क से कनेक्ट होंगे और घरेलू उपकरणों के लिए राउटर के रूप में काम करेंगे.
नागिन डांस करने वालों के अभी से छूट रहे हार्दिक के नाम से ही पसीने, कोच की हवा टाइट
कब से शुरू होगा IPL 2023?
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए लंबी विंडो के लिए BCCI के अनुरोध को मान लिया है. अब से आईपीएल 74 दिनों का होगा. आईपीएल 2023 अब मार्च के दूसरे सप्ताह में शुरू होगा और जून के पहले सप्ताह तक समाप्त होगा. आपको बता दें कि आईपीएल के मुकाबले अब तक मार्च के अंतिम सप्ताह या अप्रैल के पहले सप्ताग में शुरू होते रहे हैं.
कंहा देखें IPL 2023 की Live Streaming?
IPL 2023 की लाइव स्ट्रीमिंग Viacom18 के डीजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी.
किस चैनल पर आएगा IPL 2023?
2023 से 2027 IPL के प्रसारण अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स के पास हैं. आपको IPL 2023 का लाइव मैच स्टार स्पोर्ट्स दिखाएगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
IPL 2023 Schedule: अब और भी ज्यादा रोमांचक होगा IPL, पहली बार 4K में होगी Live Streaming