डीएनए हिंदी: कोलकाता नाइअट राइडर्स बनाम गुजरात टाइटंस(KKR Vs GT) मुकाबला तय समय के मुताबिक 3 बजकर 30 मिनट पर शुरू हो जाना था. हालांकि ईडन गार्डंस में छाए बादल और बरसात (Eden Gardens Weather Report) की वजह से मैच शुरू होने में देरी हो रही है. इसके बाद से फैंस परेशान हैं कि मैच पूरा हो पाएगा या नहीं. जानें कैसा है कोलकाता के मौसम का हाल और मैच होने की कितनी संभावना है.
सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा ई़डन गार्डंस
ईडन गार्डंस में होने वाले मुकाबले हमेशा रोमांचक होते हैं और इसलिए फैंस शनिवार को केकेआर बनाम गुजरात टाइटंस मैच का इंतजार कर रहे हैं लेकिन घने बादल देखकर निराश हैं.
Not a good scene at the Eden Gardens. pic.twitter.com/lzUpyyj5Ui
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 29, 2023
यह भी पढ़ें: Exclusive: Wrestlers Protest पर बृजभूषण सिंह की पहली प्रतिक्रिया, सिर्फ एक परिवार के लोग मेरे खिलाफ
अच्छी खबर यह है कि इस ग्राउंड पर कवर्स हटाने के कुछ ही देर बाद ग्राउंड पहले की तरह हो जाता है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि कुछ ओवरों की कटौती के साथ पूरा मुकाबला होगा.
Covers are off! At Eden Gardens
— Rahul ® (@RahulSadhu009) April 29, 2023
Time to play ! #KKRvGT #KKRvsGT #IPL2O23 pic.twitter.com/icKboavCc2
यह भी पढ़ें: IPL 2023: आर अश्विन का रिकॉर्ड खतरे में, KKR का यह गेंदबाज आज बना सकता है यह कीर्तिमान
मैच रद्द होने की स्थिति में क्या होगा?
जहां तक मुकाबले की बात है तो पहले कोशिश की जाएगी कि दोनों टीमों के बीच ओवर कम कराकर मैच कराया जाए और उसका नतीजा निकले. अगर बारिश इतनी तेज होती है कि मैच में एक भी बॉल नहीं डाली जा सके या डकवर्थ लुईस नियम के तहत भी फैसला लेने के लिए न्यूनतम ओवर नहीं डाले गए तो मैच को रद्द घोषित कर दिया जाएगा. ऐसी स्थिति में दोनों टीमों को एक-एक प्वाइंट से संतोष करना पड़ेगा. इस वक्त प्लेऑफ के लिए जंग काफी रोमांचक हो चुकी है और ऐसे में दोनों ही टीमें चाहेंगी कि मैच हो और उसका नतीजा निकले ताकि जीतने पर पूरे 2 अंक मिल सकें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
KKR Vs GT: कोलकाता बनाम गुजरात टाइटंस मैच पर संकट के बादल, जानें रद्द हुआ मैच तो क्या होगा?