डीएनए हिंदी: आईपीएल 2023 का 33वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स (KKR Vs CSK) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जाएगा. कोलकाता ने अच्छी शुरुआत की थी लेकिन उसके बाद लय बिगड़ गई और पिछले तीन मुकाबलों में हार मिली है. दूसरी ओर सीएसके ने 6 में से 4 मैच जीते हैं और पिछले दोनों मैच जीतकर लय में लौटने के संकेत दिए हैं. अब चेन्नई के पास लगातार तीसरी जीत का मौका है जबकि केकेआर के पास टूर्नामेंट में वापसी का मौका है. मैच केकेआर के होम ग्राउंड ईडन गार्डंस में खेला जाएगा. जानें कैसी है मैच के लिए तैयार पिच.
KKR Vs CSK ईडन गार्डंस पिच रिपोर्ट
कोलकाता के ईडन गार्डंस की पिच की बात करें तो स्पिनर्स के लिए मददगार मानी जाती है. हालांकि यहां पर बल्लेबाजों के लिए भी अच्छी स्थिति रहती है और जमकर रन बनते हैं. इस सीजन में दो मैच में 200 से ऊपर का स्कोर बना है. दोनों ही मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है. पिच की बात करें तो पहली पारी में यहां रन बनाना आसान है और दूसरी पारी में स्पिनर्स के लिए अच्छी मदद रहती है. पिच टूटने का फायदा स्पिनर्स को मिलता है. पिछले मुकाबले में सुनील नरेन की गेंदबाजी अच्छी नहीं रही थी लेकिन इस मैच में वह पुरानी लय पाने की कोशिश करेंगे.
यह भी पढ़ें: IPL 2023 में अर्जुन तेंदुलकर के नाम जुड़ा अनचाहा रिकॉर्ड, कोई भी बॉलर नहीं करना चाहेगा इसकी बराबरी
CSK के पास जीत की हैट्रिक का मौका
महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम ने पिछले दोनों मैच जीते हैं और अब उनके पास जीत की हैट्रिक लगाने का मौका है. चेन्नई का प्रदर्शन इस सीजन में अच्छा रहा है और अब तक 2 ही मुकाबले में हार मिली है. दूसरी ओर कोलकाता की टीम को पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने हराया है. केकेआर के अभी छह मैचों में चार अंक हैं और सिर्फ 2 मैच में ही जीत मिली है. केकेआर ने सीजन की शुरुआत अच्छी की थी लेकिन उसके बाद लय बिगड़ गई. हालांकि अब होमग्राउंड पर दोबारा जीत की लय पकड़ने का मौका है.
यह भी पढ़ें: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कचड़े वाली जर्सी में उतरेगी RCB, जानें क्यों विराट कोहली की टीम कर रही ऐसा
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
यह भी पढ़ें: KL Rahul और गौतम गंभीर पर मीम्स की बरसात, देखें यूजर्स की क्रिएटिविटी कहां-कहां तक पहुंच गई
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
चेन्नई लगाएगी जीत की हैट्रिक या KKR करेगी धांसू कमबैक, जानें कैसी है मैच के लिए तैयार पिच