डीएनए हिंदी: पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस (PBKS Vs GT) के बीच रोमांचक मुकाबले में कगिसो रबाडा ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. रबाडा ने रिद्धिमान साहा का विकेट लेकर अपना 100वां आईपीएल विकेट लिया. दक्षिण अफ्रीकी पेसर आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाजों में शुमार किए जाते हैं. 100वां विकेट लेने के साथ ही वह इस लीग टूर्नामेंट में सबसे कम मैचों में यह आंकड़ा छूने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं. उन्होंने यह रिकॉर्ड 64 मैचों में हासिल किया है.
कगिसो रबाडा ने बनाया 100 विकेट का रिकॉर्ड
पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए कगिसो रबाडा ने आईपीएल में अपना 100वां विकेट पूरा किया. इस कीर्तिमान तक पहुंचने के लिए उन्हें 64 मैच लगे. इससे पहले तक सबसे तेज 100 विकेट का रिकॉर्ड लसिथ मलिंगा के नाम था. मलिंगा ने 70 मैच खेलने के बाद 100 विकेट लिए थे.
Milestone 🔓
— IndianPremierLeague (@IPL) April 13, 2023
A special 💯 for @KagisoRabada25 👏👏
The @PunjabKingsIPL pacer gets his 1️⃣0️⃣0️⃣th wicket in #TATAIPL!#PBKSvGT pic.twitter.com/0JkdsxK40Q
- Log in to post comments
आईपीएल के शतकवीर बने कगिसो रबाडा, गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपने नाम किया बड़ा मुकाम