डीएनए हिंदी: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बल्ला इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के इस संस्करण में अभी तक नहीं चला है. पिछले दो मैचों में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान तो खाता भी नहीं खोल पाए हैं. खराब फॉर्म की वजह से उनकी लगातार आलोचना हो रही है और तरह तरह की बातें कही जा रही हैं. आपको बता दें कि रोहित शर्मा काफी लंबे समय से फॉर्म में नहीं हैं. वर्ल्डकप 2022 और एशिया कप में भी रोहित का बल्ला कुछ खास नहीं कर पाया था. उन्होंने रन बनाए जरूर थे लेकिन विश्वसनीय पारी नहीं आई थी. भारतीय टीम को आईपीएल के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship 2023) का फाइनल खेलना है. ऐसे में कप्तान का फॉर्म में रहना बेहद जरूरी है. लेकिन मुंबई के लिए उनकी हालिया फॉर्म अब आलोचनाओं की वजह बनती जा रही है. पूर्व दिग्गज तो उन्हें मुंबई की टीम से भी बाहर रखने की बात कह रहे हैं.
ये भी पढ़ें: विराट कोहली को दिल्ली पुलिस ने किया अरेस्ट, जानें क्या है रन मशीन का कसूर और पूरा मामला
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर कृष्णामाचारी श्रीकांत ने आईपीएल 2023 के एक मुकाबले में कमेंट्री के दौरान कहा कि 'रोहित शर्मा को अपना नाम बदल लेना चाहिए. रोहित शर्मा को अपना नाम नॉट हिट शर्मा रख लेना चाहिए'. आपतो बता दें कि रोहित अभी तक खेले गए आईपीएल 2023 की 10 पारियों में सिर्फ 184 रन बना सके हैं. उनका हाई स्कोर 65 रन रहा है लेकिन औसत सिर्फ 18 का रह जाता है. श्रीकांत ने कहा कि 'अगर मैं मुंबई इंडियंस की टीम का कप्तान होता तो रोहित शर्मा को टीम में भी नहीं रखता.'
खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं रोहित शर्मा
आपको बता दें कि रोहित शर्मा की टीम ने अभी तक 10 में से 5 मैच जीते हैं और 5 ही गंवाएं हैं. टीम का प्रदर्शन पिछले साल भी अच्छा नहीं रहा था और इस सीजन भी टीम प्लेऑफ्स में पहुंचने के लिए संघर्ष कर रही है. रोहित शर्मा इस आईपीएल में रन बनाने के मामले में 38वें नंबर पर हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'अगर मैं मुंबई इंडियंस का कप्तान होता तो रोहित शर्मा को टीम में भी नहीं रखता' भारतीय पूर्व दिग्गज का बयान