डीएनए हिंदी: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2023 का रोमांचक सीजन जारी है. कुछ टीमों ने अब तक शानदार शुरुआत की है तो कोई टीम अभी भी पहली जीत का इंताजार कर रही है. गुरुवार को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच खेले गए मुकाबले में किसी एक टीम को सीजन की दूसरी हार मिलनी तय थी. गुजरात टाइटंस ने जीत हासिल की लेकिन उनके कप्तान पर जुर्माना लग गया. हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) पर पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. इस सीजन में यह तीसरी बार हुआ है. इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसी (Faf Du Plessis) पर भी जुर्माना लगाया जा चुका है.
ये भी पढ़ें: एक से बढ़कर एक धुरधंर हैं इस टीम के पास, आज कोलकाता की नैया कौन कराएगा पार?
आईपीएल का लक्ष्य होता है कि मैच को तीन घंटे 20 मिनट में समाप्त कर लिया जाए लेकिन धीमी ओवर गति इस सीजन बनता जा रहा है जिसके कारण मैच चार घंटे से अधिक समय तक खिंच रहे हैं. आईपीएल ने विज्ञप्ति में कहा, "यह गुजरात टाइंटस का आईपीएल आचार संहिता के तहत धीमी ओवर गति से जुड़ा पहला अपराध है इसलिए उनके कप्तान हार्दिक पंड्या पर 12 लाख रुपए का जुर्माना किया गया है." मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस ने इस मैच में पंजाब किंग्स को छह विकेट से हराया था. यह उनकी इस सत्र की तीसरी जीत है जिससे वह अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. पंजाब किंग्स चार मैचों में चार अंक लेकर छठे स्थान पर है.
जुर्माना झेलने वाले सीजन के तीसरे कप्तान
आपको बता दें कि इससे पहले संजू सैमसन और फाफ डुप्लेसी पर भी जुर्माना लगाया जा चुका है. आपको बता दें कि टी20 क्रिकेट में एक टीम को 20 ओवर फेंकने के लिए 85 मिनट का समय मिलता है. अगर इस समय के भीतर 20 ओवर नहीं फेंके जाते तो कप्तान पर जुर्माना लगाया जाता है. ICC के नियम के अनुसार अगर 20वां ओवर 85वें मिनट तक शुरू नहीं किया तो फील्डिंग करने वाली टीम पर जुर्माना लगता है. ऐसे 20वें ओवर में 30 गज के घेरे के बाहर 5 फील्डर की जगह सिर्फ 4 फील्डर ही रहते हैं. अगर ओवर फेंकने में ज्याद देरी हुई है तो मैच फीस काटा जाता है और एक मैच का बैन भी लगाया जा सकता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
संजू सैमसन के बाद अब हार्दिक पंड्या से भी हुई बड़ी गलती, लग गया 12 लाख का फटका