डीएनए हिंदी: आईपीएल 2023 (IPL 2023) में शुभमन गिल का बल्ला जोरदार अंदाज में गरज रहा है. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ गिल ने 22 गेंदों में धुआंधार 50 रन बना लिए हैं. इस मैच में युवा ओपनर के बल्ले से दनादन रन ही नहीं कई रिकॉर्ड भी निकल रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस विस्फोटक पारी की जमकर तारीफ हो रही है. इस साल गिल पर्पल कैप के दावेदारों की लिस्ट में भी हैं.
22 गेंदों में ठोका 50 रन
शुभमन गिल का प्रदर्शन जोरदार रहा है और इस अहम मुकाबले में भी उन्होंने अच्छी पारी खेली और सिर्फ 22 गेंदों में 50 रन ठोककर अपनी टीम को ठोस शुरुआत दी है. सोशल मीडिया पर उनके प्रदर्शन की जमकर तारीफ हो रही है.
5️⃣0️⃣ off just 22 deliveries 😎@ShubmanGill is dealing in boundaries at the moment for @gujarat_titans 🔥🔥
— IndianPremierLeague (@IPL) May 15, 2023
Follow the match ▶️ https://t.co/GH3aM3h0ER #TATAIPL | #GTvSRH pic.twitter.com/4R9zQJZ4yi
यह भी पढ़ें: Gujrat Titans की जर्सी का रंग बदला, जानें किस खास मुहिम के समर्थन में लिया गया यह फैसला
गुजरात टाइटंस के लिए पूरे किए 1000 रन
शुभमन गिल का गुजरात टाइटंस के साथ यह दूसरा ही साल है और अब तक उनके बल्ले से धुआंधार रन निकले हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 1,000 रन भी पूरे कर लिए हैं.
🚨 Milestone Alert @ShubmanGill completes 1⃣0⃣0⃣0⃣ runs for @gujarat_titans 💪🏻💪🏻#TATAIPL | #GTvSRH pic.twitter.com/TS6kwoeOmK
— IndianPremierLeague (@IPL) May 15, 2023
यह भी पढ़ें: धोनी को इस साल ट्रॉफी उठाते नहीं देख पाएंगे फैंस, CSK के प्लेऑफ से बाहर होने के सारे समीकरण समझें यहां
दर्शकों का किया भरपूर मनोरंजन
अपनी पारी में शुभमन गिल ने मैदान के हर कोने में धुआंधार शॉट्स लगाए और अपनी आकर्षक पारी से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया.
Shubman Gill in full flow#GTvsSRH #GTvSRH #SRHvsGT #srhvgt #IPL2023 #IPL #TATAIPL #Shubmangill #HardikPandya #RashidKhan #gujarattitans #SunrisersHyderabad #AavaDe #OrangeArmy #orangefireidhi #MohammadShami #bhuvi #AidenMarkram #CricketTwitter #srh #gtpic.twitter.com/jMNSaIZpzG
— SportzCraazy (@sportzcraazy) May 15, 2023
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Shubman Gill हैं बड़े मैचों का दमदार खिलाड़ी, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लगाई रिकॉर्ड की झड़ी