डीएनए हिंदी: आईपीएल 2023 (IPL 2023) में प्लेऑफ की जंग रोमांचक होती जा रही है. दोनों टीमों के दरमियान यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टडियम में खेला जाएगा. अगर इस मैच में भी कोई उलटफेर हो जाता है तो दर्शकों का रोमांच और बढ़ जाएगा. हैदराबाद अब प्लेऑफ की दौड़ से बाहर ही है लेकिन दूसरी टीमों का गेम खराब कर सकती है. इस आईपीएल में अब उलटफेर खूब देखने को मिल रहा है. रविवार को केकेआर ने मजबूत चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया है. जानें मैच से जुड़े कुछ खास फैक्ट.
डेविड मिलर के अर्धशतक का इंतजार हुआ लंबा
गुजरात टाइटंस के मिडिल ऑर्डर के धमाकेदार बल्लेबाज डेविड मिलर आईपीएल 2023 में अब तक 10 मैच में बैटिंग कर चुके हैं. इस सीजन में अभी तक अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं. इससे पहले साल 2016 आईपीएल में वह 8 पारियां खेलने के बावजूद अर्धशतक नहीं लगा पाए थे. अब देखन है कि सनराइजर्स के खिलाफ उनका बल्ला चलता है या नहीं.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: जब अचानक धोनी का ऑटोग्राफ लेने पहुंचे गावस्कर, वीडियो में देखें फिर आगे क्या हुआ
सनराइजर्स के बैटर्स का स्ट्राइक रेट शर्मनाक
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज लगातार संघर्ष कर रहे हैं और टीम की असफलता के पीछे बड़ा हाथ बल्लेबाजों का भी है. स्ट्राइक रेट की बात करें तो टीम के नंबर 3 से लेकर नंबर 7 तक के बल्लेबाजों का स्ट्राइक रेट 134.45 है. यह इस सीजन का सबसे कम स्ट्राइक रेट है.
राशिद खान गेंद और बल्ले दोनों से कर रहे कमाल
इस सीजन में राशिद खान का जलवा बरकरार है. वह इस सीजन में एक पारी में सबसे ज्यादा 10 छक्के मारने और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी हैं. उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में 10 छक्के लगाए थे. आईपीएल 2023 में अब तक सबसे ज्यादा 23 विकेट ले चुके हैं और अभी पर्पल कैप उनके सिर पर ही है.
यह भी पढ़ें: रविवार को हुए उलटफेर ने बदली प्लेऑफ की सूरत, देखें धोनी-रोहित में से किसकी टीम कहां पहुंची
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
जीत के साथ गुजरात टाइटंस करेगी प्लेऑफ का टिकट पक्का या होगा उलटफेर, मैच से पहले जान लें ये फैक्ट