डीएनए हिंदी: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के फैंस खुशी से झूम रहे होंगे. मिलीजुली शुरुआत के बाद आखिरी बल्लेबाजों ने जिस तरह गदर मचाया है वह देखने लायक था. इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 13वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के सामने जीत के लिए 205 रन का लक्ष्य रखा है. पहले 10 ओवर तक टाइटंस ने सिर्फ 88 रन बनाए थे हालांकि उनका सिर्फ एक विकेट गिरा था लेकिन आखिरी 2 ओवर में 45 रन की बदौलत टाइटंस ने 200 के आंकड़े को पार कर लिया. विजय शंकर (Vijay Shankar) ने सिर्फ 21 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया.
Vijay Shankar 22*(13) at the 18th over.
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 9, 2023
Vijay Shankar 63*(24) after the 20th over. pic.twitter.com/Jljtvhxxro
आईपीएल 2023 के 13वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से हुआ. हार्दिक पंड्या की गैरमौजुदगी में राशिद खान ने गुजरात टाइटंस की कमान संभाली और टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने टीम को 100 के पार पहुचाया. दोनों के आउट होने के बाद विजय शंकर ने क्रीज पर कदम रखा और लंबे लंबे शॉट्स लगाने लगे. उन्होंने पहली 13 गेंदों में सिर्फ 22 रन बनाए थे. आखिरी 11 गेंदों में उन्होंने 5 छक्के और 2 चौके लगा डाले.
A hat-trick of MAXIMUMS, ft. @vijayshankar260 🔥 🔥
— IndianPremierLeague (@IPL) April 9, 2023
Relive those SIXES 🔽 #TATAIPL | #GTvKKR | @gujarat_titans pic.twitter.com/nnRwMh3LtJ
विजय ने 21 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. वह 24 गेंदों में 63 रन बनाकर नाबाद रहे. इस दौरान उन्होंने 5 छक्के और 4 चौके लगाए. शार्दुल ठाकुर के तीसरे ओवर में शंकर ने 20 और लॉकी फॉर्ग्युशन के आखिरी ओवर में 25 रन ठोक दिए. गुजरात ने आखिरी 2 ओवर में ही 45 रन बना डाले.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
विजय शंकर ने अहमदाबाद में मचाया कोहराम, 11 गेंद में ठोके 41 रन, लगाए 5 बेहतरीन छक्के