डीएनए हिंदी: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स (GT Vs KKR) के बीच रोमांचक मुकाबला आखिरी गेंद तक चला. आखिरी ओवर में कोलकाता को जीत के लिए 29 रन की जरूरत थी. उमेश यादव ने पहली गेंद पर सिंगल लेकर स्ट्राइक रिंकू सिंह को दे दिया. इसके बाद जो हुआ वो शायद ही किसी को उम्मीद थी. रिंकू सिंह ने आखिरी 5 गेंदों पर 5 छक्के लगाकर गुजरात टाइटंस के मुंह से जीत छीन ली. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 204 रन बनाए. 205 रन के लक्ष्य को कोलकाता ने आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया.
ये भी पढ़ें: विजय शंकर ने अहमदाबाद में मचाया कोहराम, 11 गेंद में ठोके 41 रन, लगाए 5 बेहतरीन छक्के
राशिद खान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 33 रन जोड़े. साहा के आउट होने के बाद गिल ने साई सुदर्शन के साथ मिलकर टीम को 100 के स्कोर तक पहुंचा दिया. सुदर्शन और गिल के आउट होने के बाद विजय शंकर ने मैदान पर गर्दा मचा दिया और टीम को 200 के पार पहुंचा दिया.
205 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सस्ते में दोनों ओपनर्स आउट हो गए. इसके बाद वेंकेटेश अय्यर और नीतीश राणा ने मैच का रुख बदला लेकिन अल्जारी जोसेफ ने दोनों को आउट कर टाइटंस की वापसी करा दी. इसके बाद राशिद खान की हैट्रिक ने कोलकाता से जीत लगभग छीन ली थी लेकिन आखिरी ओवर में रिंकू सिंह ने 5 गेंदों में 5 छक्के लगाकर कोलकाता को जीत दिला दी.
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन
रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान (कप्तान), मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ और यश दयाल.
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन
रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), एन जगदीसन, नीतीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, सुयश शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
रिंकू सिंह ने बल्ले से मचाई अहमदाबाद में तबाही, कोलकाता ने हारे हुए मैच में मारी बाजी