डीएनए हिंदी: आईपीएल (IPL 2023) 2023 का आगाज होने में अब बस कुछ ही समय का इंतजार बचा है. अहमदाबाद के ऐतिहासिक नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में चार बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का सामना डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) से होगा. 2 साल के बाद आईपीएल (IPL) अपने पूराने रंग में लौट रहा है. मतलब फिर से सभी टीमें होम और अवे मुकाबले खेलेंगी. अहमदाबाद का मैदान दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है. ऐसे में 1 लाख से अधिक दर्शकों के सामने जब खिलाड़ी मैदान पर उतरेंगे तो जाहिर सी बात है कि उनपर दबाव होगा. अहमदाबाद की पिच पर रन तेज करना आसान माना जाता है और आईपीएल के 10 मैचों में से 6 में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है. चलिए जानते हैं इस पिच से किसे मिलेगी मदद और किसका पलड़ा रहेगा भारी.

ये भी पढ़ें: गुजरात टाइटंस के वो 5 खिलाड़ी, जो किसी भी मैदान पर पलक छपकते ही पलट सकते हैं मैच का रुख 

दोनों टीमों के मौजूदा स्क्वॉड पर नजर डालें तो गुजरात टाइटंस की टीम काफी मजबूत लग रही है. टीम के पास शानदार और फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज हैं तो खतरनाक गेंदबाजों की भी लंबी कतार है. टीम के ऑलराउंडर्स तो विराधियों के छक्के छुड़ाने के लिए हमेशा से तैयार हैं. राहुल तेवतिया हो या कप्तान हार्दिक पंड्या और राशिद खान ने जो पिछले सीजन किया था उसे देखते हुए उन्हें कैसे ऑलराउंडर्स की लिस्ट से बाहर किया जा सकता है. कुल मिलकर गुजरात की टीम इस मैच को जीतने की दावेदार मानी जा रही है. 

170 का लक्ष्य रहेगा सुरक्षित

अहमदाबाद के ऐतिहासिक नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पहली पारी का औसत स्कोर 160 रन है तो दूसरी पारी में 140 रन तक ही बनते हैं. हालांकि लक्ष्य का पीछा करते हुए टीमों ने यहां ज्यादा मैच जीते हैं. इस मैदान पर हाईएस्ट चेज 167 रन का है. 160 से कम का स्कोर यहां डिफेंड करना मुश्किल होगा. ऐसे में जो भी टीम टॉस जीतेगी वह पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी और बल्लेबाजी करने वाली टीम स्कोरबोर्ड पर कम से कम 170 के आस पास का स्कोर खड़ा करना चाहेगी. ये पिच जितनी तेज गेंदबाजों के लिए मददगार है उतनी ही स्पिनर्स के लिए फायदेमंद हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
ipl 2023 gt vs csk pitch report narendra modi stadium pitch-analysis gujarat titans chennai super kings dhoni
Short Title
अहमदाबाद में धोनी के धुरंधरों का चलेगा सिक्का या पंड्या के टाइटंस दिखाएंगे दम?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ipl 2023 gt vs csk pitch report narendra modi stadium pitch-analysis gujarat titans chennai super kings dhoni
Caption

ipl 2023 gt vs csk pitch report narendra modi stadium pitch-analysis gujarat titans chennai super kings dhoni 

Date updated
Date published
Home Title

अहमदाबाद में धोनी के धुरंधरों का चलेगा सिक्का या पंड्या के टाइटंस दिखाएंगे दम?