डीएनए हिंदी: आईपीएल 2023 अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है और रविवार को विजेता का फैसला हो जाएगा. गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स (GT Vs CSK Final) में से किसके सर पर खिताब सजेगा इसका फैसला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. दर्शकों के बीच इस रोमांचक मैच का इंतजार काफी ज्यादा है. अगर मैच से पहले अहमदाबाद की पिच और उससे जुड़े आंकड़ों की बात करें तो यहां कुछ भी कहना मुश्किल है. दोनों ही टीमें शानदार हैं और दोनों में से कोई भी बाजी मार सकती है. 

अहमदाबाद में टॉस जीतकर क्या करना होगा सही फैसला
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच अब तक बल्लेबाजी के अनुकूल दिखाई देती रही है और यहां शुभमन गिल, रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ियों ने आतिशी बल्लेबाजी भी की है. अगर आप हाई स्कोरिंग मुकाबले की उम्मीद कर रहे हैं तो इस साल फाइनल में वह देखने के लिए मिल सकता है. दोनों ही टीमों में पावर हिटर्स की भरमार है. 2023 में यहां खेले टी20 मुकाबलों में  पहले बल्लेबाजी करने पर औसत स्कोर 187 होता है. इस साल यहां अब तक खेले गए छह मैचों में 3 बार चेज करने वाली टीम जीती है जबकि 3 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है. गुजरात और सीएसके दोनों के ही कप्तानों को चेज करना पसंद है और ऐसे में देखना होगा कि कल टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला लेते हैं या यहां भी दर्शकों को सरप्राइज मिलेगा. 

यह भी पढ़ें: धोनी की आधी टीम से ज्यादा रन अकेले शुभमन गिल के, फाइनल से पहले ये आंकड़े देंगे चेन्नई को टेंशन   

ऐसी है दोनों टीमें
गुजरात टाइटंस:
रिद्धिमान साहा (wk), हार्दिक पांड्या (c), विजय शंकर, राहुल तेवतिया, जोशुआ लिटिल, अल्जारी जोसेफ, साई सुदर्शन, जयंत यादव, श्रीकर भरत, ओडियन स्मिथ, रविश्रीनिवासन साई किशोर, शिवम मावी, दर्शन नालकंडे, उर्विल पटेल, नूर अहमद, शुभमन गिल, मोहम्मद शमी, यश दयाल, मोहित शर्मा, राशिद खान, अभिनव मनोहर, प्रदीप सांगवान, मैथ्यू वेड. 

चेन्नई सुपर किंग्स: ड्वेन कॉन्वे, अंबाती रायडू, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, शिवम दूबे, एमएस धोनी (c & wk), मिचेल सेंटनर, तुषार देशपांडे, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, आकाश सिंह, भगत वर्मा, राजवर्धन हैंगरगेकर, रुतुराज गायकवाड़ , सुभ्रांशु सेनापति, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, शैक रशीद, निशांत सिंधु, दीपक चाहर, ड्वेन प्रिटोरियस, अजय जादव मंडा.

यह भी पढ़ें: IPL 2023: तीसरा शतक मारने के बाद क्या कर रहे हैं Shubman Gill, ये तस्वीर देख आ जाएगा समझ  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
ipl 2023 gt vs csk pitch report Narendra Modi Stadium Ahmedabad stats gujrat titans vs chennai super kings
Short Title
IPL 2023 Final: नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच के 50-50 वाले ये आंकड़े कर देंगे कन
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
CSK Vs GT Final Pitch Stats
Caption

CSK Vs GT Final Pitch Stats

Date updated
Date published
Home Title

IPL 2023 Final: नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच के 50-50 वाले ये आंकड़े कर देंगे कन्फ्यूज, जानें यहां सारी डिटेल