डीएनए हिंदी: आईपीएल (IPL 2023) का फाइनल मुकाबला 28 मई को खेला जाएगा. इस बार कोविड के बाद सीजन के शुरुआत में ओपनिंग सेरेमनी भी हुई थी. क्लोजिंग सेरेमनी भी काफी धूमधाम से होने वाली है. श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष फाइनल मैच देखने के लिए पहुंचेंगे. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इसकी पुष्टि की है. इसके अलावा फाइनल मुकाबले के बाद बीसीसीआई और तीनों बोर्ड के प्रेसिडेंट एशिया कप 2023 की मेजबानी पर भी चर्चा करेंगे. इस बार पाकिस्तान को एशिया कप की मेजबानी करनी है लेकिन भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी. ऐसे में भारत के मैच किसी न्यूट्रल लोकेशन पर कराए जाने का विकल्प भी दिया गया है.
जय शाह ने की पुष्टि, एशिया कप पर भी होगी चर्चा
जय शाह ने तीन क्रिकेट बोर्ड प्रेसिडेंट के आने की पुष्टि करते हुए कहा, 'बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड अध्यक्ष 28 मई को अहमदाबाद आएंगे. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले टाटा आईपीएल 2023 फाइनल के खास मेहमान होंगे. आईपीएल 2023 के सफल आयोजन के बाद हमारी एशिया कप 2023 को लेकर भी चर्चा होगी.' बता दें कि बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान भी एशिया कप में भारत के मैच किसी तटस्थ जगह पर कराने का समर्थन कर चुके हैं. बांग्लादेश और श्रीलंका ने अपने वेन्यू के साथ दुबई या यूएई में कहीं मैच कराने का सुझाव भी दिया है.
यह भी पढ़ें: धोनी के बाद CSK के फैंस से नाराज हुए जडेजा, मैच के बाद इस तरह जताई नाराजगी
क्या पाकिस्तान से छिनेगी एशिया कप की मेजबानी
पाकिस्तान के हालात और आर्थिक स्थिति का हाल पूरी दुनिया के सामने में है. ऐसे में पाकिस्तान से मेजबानी छीनी जा सकती है और टूर्नामेंट का आयोजन किसी न्यूट्रल लोकेशन पर कराया जा सकता है. हालांकि पीसीबी अक्सर ही ऐसी धमकियां देता रहता है कि मेजबानी छीनने की हालत में पाकिस्तान टीम वर्ल्ड कप का बहिष्कार कर सकती है. बीसीसीआई की धाक पूरी दुनिया में है और मेजबानी छिनने की आशंका में पाकिस्तान का तिलमिलाना स्वाभाविक है.
यह भी पढ़ें: सिर्फ 9 रन और Shubman Gill हासिल कर लेंगे एक और बड़ी उपलब्धि, पर्पल कैप से इतने दूर
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
IPL 2023 Final के साथ पाकिस्तान से एशिया कप की मेजबानी छीन लेगा BCCI, बनाया ये सॉलिड प्लान