डीएनए हिंदी: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2023 के 42वें मुकाबले में मैच के परिणाम से ज्यादा मैच के बाद विवाद की चर्चा हुई. मामला इतना गंभीर हो गया कि बीसीसीआई को खिलाड़ियों पर जुर्माना लगाना पड़ा. लखनऊ सुपर जाइट्स (Lucknow Super Giants) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challenger Bangalore) के बीच खेले गए मुकाबले के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के बीच लड़ाई हो गई. इससे पहले विराट कोहली और अफगानिस्तानी तेज गेंदबाज नवीन उल हक (Naveen Ul Haq) के बीच कहासुनी हुई थी. लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम 127 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी और नवीन उल हक 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे. विराट कोहली लगातार उनको उकसाने की कोशिश कर रहे थे. जिसके बाद जब नवीन उल हक ने पलटवार किया, तो मामला बढ़ गया.
ये भी पढ़ें: कोहली-गंभीर की लड़ाई में किसने क्या बोला? सहवाग ने बेन स्टोक्स से जोड़कर बताई पूरी बात
ममला इतना बढ़ गया कि बीसीसीआई को खिलाड़ियों पर जुर्माना लगाना पड़ा. विराट कोहली उसी मैच में काइल मेयर्स और अमित मिश्रा से भी भिड़ चुके थे. इस मामले पर क्रिकेट फैंस के अलग अलग रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. विराट कोहली और नवीन उल हक ने मैच के बाद अपने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपनी अपनी राय रखी. शुक्रवार को विराट कोहली ने एक वीडियो शेयर की, जिसपर फैंस ने इस मामले को फिर से उठाया और नवीन के खिलाफ कमेंट करने लगे. वीडियो में विराट वेटलिफ्टिंग कर रहे हैं. इस पर एक फैन ने कमेंट कर लिखा कि 'विराट भइया इसी तरह नवीन को भी उठा कर पटक दो'.
मैच के बाद विराट कोहली ने ड्रेसिंग रूम में कहा कि अगर आप कुछ करोगे तो आपके साथ भी वैसा ही होगा. इंस्टाग्राम पर उन्होंने लिखा कि 'जब कोई कुछ सुनता है तो वह किसी के विचार हो सकते हैं तथ्य नहीं और जब कोई कुछ देखता है तो वह किसी की विचारधारा हो सकती है, सच्चाई नहीं'. नवीन ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा कि आप जैसा करोगे वैसा ही भुगतना पड़ेगा. बाद में उन्होंने कहा कि मैं यहां आईपीएल खेलने आया हूं, गाली सुनने नही.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
‘ऐसे ही नवीन को उठा के पटक दो’ पढ़ें Virat Kohli के नए वीडियो पर ऐसा क्यों लिख रहे लोग