डीएनए हिंदी: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का रोमांच दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. भारत के अलावा दुनिया के सभी क्रिकेट खिलाड़ी इस लीग में खेलने के लिए बेकरार रहते हैं. इस सीजन तो कई ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो अपने अतंरराष्ट्रीय मैचों को छोड़कर आईपीएल खेल रहे हैं. हालांकि इस दौरान इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और अफगानिस्तान जैसी टीमों का कोई अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं हो रहा है लेकिन श्रीलंका और न्यूजीलैंड के कई खिलाड़ियों ने आईपीएल को ज्यादा तरजीह दी है. अब इस लीग को और बड़ा बनाने की कवायद शुरू हो गई है.
ये भी पढ़ें: Jason Roy ने फिर मचाया गदर, विराट एंड कंपनी के खिलाफ चिन्नास्वामी में जड़ दिया तूफानी फिफ्टी
आईपीएल की शीर्ष छह टीमें इंग्लैंड के छह स्टार खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट छोड़कर सालभर टी20 लीग खेलने के लिये मनाने में जुटी हैं और इसके लिये 50 लाख पाउंड तक के अनुबंध की पेशकश की जा रही है .‘टाइम्स लंदन’ की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है. लगभग सभी दस आईपीएल टीमों की विभिन्न लीगों में फ्रेंचाइजी है जिनमें सीपीएल (कैरेबिययन प्रीमियर लीग), दक्षिण अफ्रीका टी20, ग्लोबल टी20 लीग और आगामी मेजर क्रिकेट लीग (अमेरिका) शामिल हैं. रिपोर्ट में हालांकि फ्रेंचाइजी और खिलाड़ियों के नामों का खुलासा नहीं किया गया है.
क्या क्रिकेट भी अपनाएगा फुटबॉल मॉडल?
द टाइम्स ने कहा, "इंग्लैंड के छह खिलाड़ियों से आईपीएल टीम मालिकों ने संपर्क किया और पूछा कि क्या वे ईसीबी या इंग्लिश काउंटी की जगह भारतीय टीम को अपना प्रमुख नियोक्ता मानने के लिये सैद्धांतिक रूप से राजी है. शुरूआती दौर की बातचीत हो चुकी है." इसमें आगे कहा गया कि इसके बाद दुनिया भर में खिलाड़ियों के संघों में चर्चा शुरू हो गई है कि 12 महीने के फ्रेंचाइजी अनुबंध के परिणाम क्या होंगे. क्या क्रिकेट भी फुटबॉल मॉडल अपनाएगा, जिसमें प्रमुख खिलाड़ियों का टीम के साथ करार होता है और अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खेलने के लिये उन्हें समय समय पर छोड़ा जाता है."
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

ipl 2023 england cricket players can leave international cricket to play for ipl teams
लीग क्रिकेट के लिए इंग्लैंड टीम को अलविदा कहेंगे 6 क्रिकेटर? जानें इंटरनेशनल क्रिकेट में हो सकता है क्या उलटफेर