डीएनए हिंदी: चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में आज चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का सामना पंजाब किंग्स (Punjab Kings) से होगा. इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2023 में धमाकेदार शुरुआत करने वाली पंजाब किंग्स अपनी लय को बरकरार नहीं रख सकी और पिछले 6 में से 4 मैच हार चुकी है. दूसरी ओर चेन्नई की शुरुआत इस सीजन हार के साथ हुई थी लेकिन माही एंड कंपनी ने अब दम दिखाया और अगले 7 में से 5 मैच जीत कर तालिका में पहले स्थान पर भी जगह बनाई. फिलहाल चेन्नई की टीम तीसरे और पंजाब किंग्स 5वें स्थान पर है. आज खेले जाने वाले मुकाबले में जिस टीम को भी जीत मिलेगी, वे ऊपर की ओर बढ़ेंगे. चलिए जानते हैं कैसी है यहां की पिच और किसको मिलेगी मदद. 

ये भी पढ़ें: वार्नर के 0 पर आउट होने पर रिकी पोटिंग हुए आगबबूला, रिएक्शन हुआ सोशल मीडिया पर वायरल

चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम की बात की जाए तो यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 67 प्रतिशत मैच जीते हैं तो बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों को 33 प्रतिशत मैचों में जीत मिली है. पहली पारी का औसत स्कोर 175 रन का है तो दूसरी पारी में 172 तक बन जाते हैं. इस मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ 217 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था तो सनराइजर्स तो चेन्नई ने सिर्फ 134 पर रोक दिया था. ये पिच तेज और स्पिन गेंदबाजों के लिए बराबर मददगार मानी जाती है. ऐसे में फैंस को गेंद और बल्ले के बीच एक रोमांचक जंग देखने को मिल सकती है. 

IPL 2023 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम

रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान), मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षणा, आकाश सिंह, अंबाती रायडू, ड्वेन प्रिटोरियस, सुभ्रांशु सेनापति, शैक रशीद, आरएस हैंगरगेकर, मिचेल सेंटनर, अजय जादव मंडल, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, भगत वर्मा, सिसंडा मगाला और निशांत सिंधु.

IPL 2023 के लिए पंजाब किंग्स की टीम

अथर्व तायड़े, शिखर धवन (कप्तान), सिकंदर रजा, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, गुरनूर बराड़, अर्शदीप सिंह, प्रभसिमरन सिंह, हरप्रीत सिंह भाटिया, भानुका राजपक्षे, ऋषि धवन, बलतेज सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, विध्वथ कावेरप्पा, हरप्रीत बराड़, नाथन एलिस, मोहित राठी और शिवम सिंह.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
ipl-2023-csk-vs-pbks-pitch-report ma chidambaram stadium chennai pitch analysis ms dhoni shikhar dhawan
Short Title
आज फिर से होगी मैदान पर चौकों छक्कों की बारिश, जब आमने सामने होंगी धवन और धोनी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ipl-2023-csk-vs-pbks-pitch-report ma chidambaram stadium chennai pitch analysis ms dhoni shikhar dhawan
Caption

ipl-2023-csk-vs-pbks-pitch-report ma chidambaram stadium chennai pitch analysis ms dhoni shikhar dhawan

Date updated
Date published
Home Title

आज फिर से होगी मैदान पर चौकों छक्कों की बारिश, जब आमने सामने होंगी धवन और धोनी