डीएनए हिंदी: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK Vs GT Qualifier 1) और गुजरात टाइटंस के बीच जारी मैच में दर्शन नालकंदे ने ऋतुराज गायकवाड़ का विकेट तो लिया लेकिन वह नो बॉल थी. सीएसके के ओपनर को एक बहुत बड़ा जीवनदान मिला और अब देखना है कि गुजरात को इसका कितना नुकसान उठाना पड़ता है. सोशल मीडिया पर इस नो बॉल की काफी चर्चा हो रही है. मीम्स और रिएक्शन की बौछार हो गई है.
CSK फैंस ने ली राहत की सांस
अच्छी लय में दिख रहे ऋतुराज गायकवाड़ के आउट होने से जहां गुजरात टाइटंस की टीम में जश्न का माहौल था वहीं स्टेडियम में सन्नाटा पसर गया था. हालांकि अंपायर ने जैसे ही इसे नो बॉल का सिग्नल दिया फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई. ट्विटर पर भी नो बॉल ट्रेंड करने लगा.
I was about to cry seeing Rutu's face after that wicket.😭
— 𓄼𓄹 (@thegoat_msd_) May 23, 2023
but man that no ball 🙏 pic.twitter.com/huL1BUqGlx
यह भी पढ़ें: बड़े भाई धोनी को छोड़ रोहित शर्मा को सपोर्ट कर रहे विराट कोहली, वीडियो में देखें खुद बताई है वजह
सीएसके फैंस ने खुलकर अपनी खुशी का इजहार किया और गायकवाड़ ने भी इस जीवनदान का भरपूर लाभ उठा. अगली गेंद फ्री हिट के रूप में मिली जिस पर उन्होंने छक्का ठोक दिया.
rutu make this no ball count bro!😭 pic.twitter.com/rR2gmF5SiD
— 𓄼𓄹 (@thegoat_msd_) May 23, 2023
शुभमन गिल ने गायकवाड़ का कैच पकड़ा था और उन्होंने जोरदार जश्न भी मनाया लेकिन नो बॉल के इशारे ने उनकी सारी खुशियों पर पानी फेर दिया.
I was happy on that no ball more bcoz the catch was taken by gill
— 𓄼𓄹 (@thegoat_msd_) May 23, 2023
Kyoki jis tarah se gill ne reaction dia, mera khoon khol gaya tha😑 pic.twitter.com/0yay0xVhbB
यह भी पढ़ें: धोनी के धुरंधर ने प्लेऑफ में किया था यह कारनामा, जानें CSK फैंस को किस करिश्मे की फिर से उम्मीद
चेन्नई की ठोस शुरुआत
मैच की बात करें तो टॉस जीतकर गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन इस मुकाबले में हार्दिक पंड्या के बॉलर्स पूरी तरह से बेअसर दिखे. 87 रन के स्कोर पर चेन्नई का पहला विकेट ऋतुराज गायकवाड़ के रूप में गिरा है. गायकवाड़ ने 44 गेंदों में 60 रनों की शानदार पारी खेली. 11.2 ओवर तक मेजबानों ने 2 विकेट के नुकसान पर 90 रन बना लिए हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
CSK Vs GT: नो बॉल पर बाल-बाल बचा CSK का विस्फोटक बल्लेबाज, ट्विटर पर झूमे धोनी की टीम के फैंस