डीएनए हिंदी: चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस (CSK Vs GT) के बीच आईपीएल 2023 का पहला मैच हुआ. ओपनिंग सेरमनी के बाद खेले रोमांचक मुकाबले में हार्दिक पंड्या की टीम ने 5 विकेट से मैच जीत लिया है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले का दर्शकों ने भरपूर लुत्फ उठाया. पिछले सीजन में दोनों टीमों के बीच 2 बार भिड़ंत हुई थी और दोनों में ही हार्दिक पंड्या ब्रिगेड ने बाजी मारी थी. मैच से पहले इस बार ओपनिंग सेरेमनी का भी आयोजन हुआ था. इस मैच के खास अपडेट्स पाएं यहां.
गुजरात टाइटंस ने 5 विकेट से मैच जीता
आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस ने जीत लिया है. पिछले सीजन में भी दोनों ही मैच में सीएसके को हार मिली थी और इस सीजन में भी हार्दिक पंड्या की टीम को हराने में धोनी सफल नहीं हो सके.
विजय शंकर भी हुए आउट
गुजरात टाइटंस की आखिरी उम्मीद विजय शंकर 27 रन बनाकर आउट हो गए हैं. अब मैच रोमांचक मुकाबले पर पहुंच गया है.
तुषार देशपांडे ने लिया गिल का विकेट
गुजरात टाइटंस के लिए बहुत बड़ा झटका, शुभमन गिल को 63 रन के स्कोर पर तुषार देशपांडे ने चलता किया. 138 के स्कोर पर गुजरात के 4 विकेट गिरे.
शुभमन गिल ने पूरा किया अर्धशतक
शुभमन गिल ने 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. अब तक की पारी में उन्होंने 2 छक्के और 5 चौके भी लगाए.
हार्दिक और शुभमन क्रीज पर
साई सुदर्शन के रूप में गुजरा को दूसरा झटका लगा लेकिन हार्दिक पंड्या और शुभमन गिल ने पारी संभाल ली है. दोनों जोरदार अंदाज में खेल रहे हैं. 11.4 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 110 रन.
गुजरात को लगा पहला झटका
37 रन के स्कोर पर डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात को पहला झटका लगा. ओपनर रिद्धिमान साहा 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
CSK ने जीत के लिए दिया 179 का लक्ष्य
ऋतुराज गायकवाड़ की तूफानी पारी के दम पर चेन्नई ने सम्मानजनक स्कोर बनाया और गुजरात टाइटंस को 179 रनों का लक्ष्य दिया.
शिवम दुबे के रूप में 7वां झटका
18 गेंदों में 19 रन बनाकर शिवम दुबे भी शमी की गेंद पर राशिद खान के हाथों कैच होकर पवेलियन लौटे. 163 के स्कोर पर चेन्नई का सातवां विकेट गिरा.
शतक से चूके ऋतुराज गायकवाड़
50 गेंदों में 92 रनों की पारी खेलकर ऋतुराज गायकवाड़ आउट हुए. अल्जारी जोसेफ ने लिया विकेट. अपनी पारी में उन्होंने 4 चौके और 9 छक्के लगाए थे.
अंबाती रायडू भी आउट
दूसरे छोर से ऋतुराज गायकवाड़ को नहीं मिल रहा है साथ, 121 के स्कोर पर चेन्नई का चौथा विकेट गिरा. अंबाती रायडू ने बनाए 12 गेंदों में 12 रन.
20 गेंदों में 30 रनों की पार्टनरशिप, गायकवाड़ का अर्धशतक
ऋतुराज गायकवाड़ ने पहले ही मैच में शानदार फॉर्म में होने का संकेत दिया है. रायडू के साथ 20 गेंदों में 30 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है. गायकवाड़ ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया और फिलहाल 63 रन पर खेल रहे हैं.
चेन्नई को तीसरा झटका
राशिद खान ने लिया अपना दूसरा विकेट, 7 रन के स्कोर पर बेन स्टोक्स की पारी खत्म. 70 के स्कोर पर लगा चेन्नई की टीम को तीसरा झटका.
मोईन अली को राशिद खान ने पवेलियन भेजा
ऋतुराज गायकवाड़ और मोईन अली की पार्टनरशिप तोड़ने में राशिद खान कामयाब रहे. साहा के हाथों कैच लपकवाकर अली को पवेलियन लौटाया. 50 के स्कोर पर चेन्नई को दूसरा झटका लगा है.
32 के स्कोर पर चेन्नई को पहला झटका
मोहम्मद शमी की गेंद पर ड्वेन कॉन्वे चूके और चेन्नई का पहला विकेट गिरा, कॉन्वे सिर्फ 1 रन बना सके.
चेन्नई के लिए ओपनिंग कर रहे गायकवाड़ और ड्वेन कॉन्वे
चेन्नई के लिए ओपनिंग करने ऋतुराज गायकवाड़ और ड्वेन कॉन्वे उतरे हैं. दोनों से बड़ी पारी की उम्मीद है जबकि गुजरात जल्दी विकेट निकालने की कोशिश में है.
गुजरात टाइटंस ने जीता टॉस
गुजरात टाइटंस ने IPL 2023 के पहले मुकाबले का टॉस जीत लिया है. हार्दिक पंड्या ने पहले गेंदबाजी का किया फैसला.
रश्मिका के डांस मूव्स ने फैंस को खूब एंटरटेन किया
Sound 🔛@iamRashmika gets the crowd going with an energetic performance 💥
— IndianPremierLeague (@IPL) March 31, 2023
Drop an emoji to describe this special #TATAIPL 2023 opening ceremony 👇 pic.twitter.com/EY9yVAnSMN
धोनी को देख फैंस हुए बेकाबू
महेंद्र सिंह धोनी का जलवा आज भी फैंस के बीच कायम है. अहमदाबाद में उन्हें देखकर फैंस खुशी से झूम उठे, देर तक बजती रही तालियां.
#IPL2023OpeningCeremony @msdhoni
— sai prabhas reddy (@saiprabhasredd2) March 31, 2023
Thala dhoni 🔥👑🥰
Marana mass entry pic.twitter.com/B6QpCN38yJ
नेशनल क्रश ने अदाओं से लगाई आग
रश्मिका मंदाना और तमन्ना भाटिया की परफॉर्मेंस ने सेट किया स्टेज.
What a performance by tammanah Bhatia and Rashmika mandana#tataipl2023 #RashmikaMandanna #tamanahbhatia #JioCinema
— cricnews (@vivraj0121) March 31, 2023
📸-jiocinema pic.twitter.com/DphBUSJTF5
तमन्ना भाटिया की परफॉर्मेंस ने लूटी महफिल
4 साल बाद ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन हो रहा है और तमन्ना भाटिया ने अपने हिट नंबर्स पर जोरदार परफॉर्मेंस से लूटी महफिल.
𝘿𝙖𝙯𝙯𝙡𝙞𝙣𝙜 𝙖𝙨 𝙚𝙫𝙚𝙧!@tamannaahspeaks sets the stage on 🔥🔥 with her entertaining performance in the #TATAIPL 2023 opening ceremony! pic.twitter.com/w9aNgo3x9C
— IndianPremierLeague (@IPL) March 31, 2023
अरिजीत सिंह के सुरीले गीतों ने बांधा समां
सिंगर अरिजीत सिंह ने चार्टबस्टर केसरिया से फैंस को किया खूब एंटरटेन.
𝙈𝙚𝙡𝙤𝙙𝙞𝙤𝙪𝙨!
— IndianPremierLeague (@IPL) March 31, 2023
How about that for a performance to kick off the proceedings 🎶🎶@arijitsingh begins the #TATAIPL 2023 Opening Ceremony in some style 👌👌 pic.twitter.com/1ro3KWMUSW
डिफेंडिंग चैंपियन है गुजरात
गुजरात टाइटंस ने पिछले साल ही आईपीएल में पहली बार हिस्सा लिया था और ट्रॉफी भी जीती थी. इस साल भी स्क्वॉड काफी जोरदार लग रही है.
4 बार की चैंपियन है चेन्नई
धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक कुल 4 बार खिताब जीता है और मुंबई इंडियंस के बाद इस लीग की सबसे सफल टीम है.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: जब भाई-बहन की दुश्मनी की गवाह बनी थी दुनिया, आउट होने पर बहन ने झूमकर किया था डांस
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
CSK Vs GT: डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात के सामने ढेर हुए धोनी के सूरमा, हार्दिक की टीम ने 5 विकेट से मैच जीता