डीएनए हिंदी: चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस (CSK Vs GT) के बीच आईपीएल 2023 का पहला मैच हुआ. ओपनिंग सेरमनी के बाद खेले रोमांचक मुकाबले में हार्दिक पंड्या की टीम ने 5 विकेट से मैच जीत लिया है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले का दर्शकों ने भरपूर लुत्फ उठाया. पिछले सीजन में दोनों टीमों के बीच 2 बार भिड़ंत हुई थी और दोनों में ही हार्दिक पंड्या ब्रिगेड ने बाजी मारी थी. मैच से पहले इस बार ओपनिंग सेरेमनी का भी आयोजन हुआ था. इस मैच के खास अपडेट्स पाएं यहां.

गुजरात टाइटंस ने 5 विकेट से मैच जीता 
आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस ने जीत लिया है. पिछले सीजन में भी दोनों ही मैच में सीएसके को हार मिली थी और इस सीजन में भी हार्दिक पंड्या की टीम को हराने में धोनी सफल नहीं हो सके.

विजय शंकर भी हुए आउट 
गुजरात टाइटंस की आखिरी उम्मीद विजय शंकर 27 रन बनाकर आउट हो गए हैं. अब मैच रोमांचक मुकाबले पर पहुंच गया है.

तुषार देशपांडे ने लिया गिल का विकेट 
गुजरात टाइटंस के लिए बहुत बड़ा झटका, शुभमन गिल को 63 रन के स्कोर पर तुषार देशपांडे ने चलता किया. 138 के स्कोर पर गुजरात के 4 विकेट गिरे.

शुभमन गिल ने पूरा किया अर्धशतक 
शुभमन गिल ने 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. अब तक की पारी में उन्होंने 2 छक्के और 5 चौके भी लगाए.

हार्दिक और शुभमन क्रीज पर 
साई सुदर्शन के रूप में गुजरा को दूसरा झटका लगा लेकिन हार्दिक पंड्या और शुभमन गिल ने पारी संभाल ली है. दोनों जोरदार अंदाज में खेल रहे हैं. 11.4 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 110 रन.  

गुजरात को लगा पहला झटका 
37 रन के स्कोर पर डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात को पहला झटका लगा. ओपनर रिद्धिमान साहा 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

CSK ने जीत के लिए दिया 179 का लक्ष्य 
ऋतुराज गायकवाड़ की तूफानी पारी के दम पर चेन्नई ने सम्मानजनक स्कोर बनाया और गुजरात टाइटंस को 179 रनों का लक्ष्य दिया.

शिवम दुबे के रूप में 7वां झटका 
18 गेंदों में 19 रन बनाकर शिवम दुबे भी शमी की गेंद पर राशिद खान के हाथों कैच होकर पवेलियन लौटे. 163 के स्कोर पर चेन्नई का सातवां विकेट गिरा.

शतक से चूके ऋतुराज गायकवाड़
50 गेंदों में 92 रनों की पारी खेलकर ऋतुराज गायकवाड़ आउट हुए. अल्जारी जोसेफ ने लिया विकेट. अपनी पारी में उन्होंने 4 चौके और 9 छक्के लगाए थे.

अंबाती रायडू भी आउट 
दूसरे छोर से ऋतुराज गायकवाड़ को नहीं मिल रहा है साथ, 121 के स्कोर पर चेन्नई का चौथा विकेट गिरा. अंबाती रायडू ने बनाए 12 गेंदों में 12 रन.

20 गेंदों में 30 रनों की पार्टनरशिप, गायकवाड़ का अर्धशतक 
ऋतुराज गायकवाड़ ने पहले ही मैच में शानदार फॉर्म में होने का संकेत दिया है. रायडू के साथ 20 गेंदों में 30 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है. गायकवाड़ ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया और फिलहाल 63 रन पर खेल रहे हैं.

चेन्नई को तीसरा झटका 
राशिद खान ने लिया अपना दूसरा विकेट, 7 रन के स्कोर पर बेन स्टोक्स की पारी खत्म. 70 के स्कोर पर लगा चेन्नई की टीम को तीसरा झटका.

मोईन अली को राशिद खान ने पवेलियन भेजा 
ऋतुराज गायकवाड़ और मोईन अली की पार्टनरशिप तोड़ने में राशिद खान कामयाब रहे. साहा के हाथों कैच लपकवाकर अली को पवेलियन लौटाया. 50 के स्कोर पर चेन्नई को दूसरा झटका लगा है. 

32 के स्कोर पर चेन्नई को पहला झटका
मोहम्मद शमी की गेंद पर ड्वेन कॉन्वे चूके और चेन्नई का पहला विकेट गिरा, कॉन्वे सिर्फ 1 रन बना सके.

चेन्नई के लिए ओपनिंग कर रहे गायकवाड़ और ड्वेन कॉन्वे
चेन्नई के लिए ओपनिंग करने ऋतुराज गायकवाड़ और ड्वेन कॉन्वे उतरे हैं. दोनों से बड़ी पारी की उम्मीद है जबकि गुजरात जल्दी विकेट निकालने की कोशिश में है.

गुजरात टाइटंस ने जीता टॉस
गुजरात टाइटंस ने IPL 2023 के पहले मुकाबले का टॉस जीत लिया है. हार्दिक पंड्या ने पहले गेंदबाजी का किया फैसला. 

रश्मिका के डांस मूव्स ने फैंस को खूब एंटरटेन किया

धोनी को देख फैंस हुए बेकाबू
महेंद्र सिंह धोनी का जलवा आज भी फैंस के बीच कायम है. अहमदाबाद में उन्हें देखकर फैंस खुशी से झूम उठे, देर तक बजती रही तालियां.

नेशनल क्रश ने अदाओं से लगाई आग
रश्मिका मंदाना और तमन्ना भाटिया की परफॉर्मेंस ने सेट किया स्टेज.

तमन्ना भाटिया की परफॉर्मेंस ने लूटी महफिल 
4 साल बाद ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन हो रहा है और तमन्ना भाटिया ने अपने हिट नंबर्स पर जोरदार परफॉर्मेंस से लूटी महफिल.

अरिजीत सिंह के सुरीले गीतों ने बांधा समां
सिंगर अरिजीत सिंह ने चार्टबस्टर केसरिया से फैंस को किया खूब एंटरटेन.

डिफेंडिंग चैंपियन है गुजरात 
गुजरात टाइटंस ने पिछले साल ही आईपीएल में पहली बार हिस्सा लिया था और ट्रॉफी भी जीती थी. इस साल भी स्क्वॉड काफी जोरदार लग रही है.

4 बार की चैंपियन है चेन्नई 
धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक कुल 4 बार खिताब जीता है और मुंबई इंडियंस के बाद इस लीग की सबसे सफल टीम है.

यह भी पढ़ें: IPL 2023: जब भाई-बहन की दुश्मनी की गवाह बनी थी दुनिया, आउट होने पर बहन ने झूमकर किया था डांस  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
ipl 2023 csk vs gt live score updates Gujarat Titans vs Chennai Super Kings ms dhoni hardik pandya
Short Title
CSK Vs GT Live: धोनी के धुरंधर और हार्दिक पंड्या के सूरमाओं में कौन पड़ेगा भारी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
CSK Vs GT Live Scorecard
Caption

CSK Vs GT Live Scorecard

Date updated
Date published
Home Title

CSK Vs GT: डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात के सामने ढेर हुए धोनी के सूरमा, हार्दिक की टीम ने 5 विकेट से मैच जीता