डीएनए हिंदी: 31 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16वें संस्करण का आगाज होने जा रहा है. उससे पहले सभी टीमों ने अपने-अपने कप्तानों की घोषणा कर दी है. आपको बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने खराब फॉर्म की वजह से केन विलियमसन (Kane Williamson) को रिलीज कर दिया था. टीम को नए कप्तान की तलाश थी तो दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के रेगुलर कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) कार एक्सिडेंट में बुरी तरह जख्मी हो गए थे और वह लगभग 6 महीने क्रिकेट के मैदान से दूर रहने वाले हैं. ऐसे में दिल्ली को भी नए कप्तान की तलाश थी.
‘मेरे पास इतना ही टाइम है’ डेविड वॉर्नर ने बीच सीरीज में क्यों कही ऐसी बात, लेने वाले हैं संन्यास?
आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और चार बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेला जाएगा. इस बार लीग में 70 मैच खेले जाएंगे. टूर्नामेंट का पहला मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस बार इंडियन प्रीमियर लीग अपने पूराने अंदाज में खेला जाएगा. मतलब टीम होम और अवे मैच खेलेगी. इसके अलावा उन्हें न्यूट्रल वेन्यू पर भी मैच खेलने होंगे. इस दौरान 7 मैच अपने घर पर और 7 मैच घर के बाहर खेलेने होंगे.
इस बार आईपीएल के फॉर्मट में बदलाव किया गया है. 10 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप में मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीमें हैं तो ग्रुप बी में चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटन्स शामिल हैं.
आईपीएल 2023 के लिए सभी कप्तान
- चेन्नई सुपर किंग्स- एमएस धोनी
- मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर- फाफ डु प्लेसी
- गुजरात टाइटंस- हार्दिक पंड्या
- कोलकाता नाइट राइडर्स- श्रेयस अय्यर
- राजस्थान रॉयल्स- संजू सैमसन
- पंजाब किंग्स- शिखर धवन
- सनराइजर्स हैदराबाद- एडेन मार्करम
- दिल्ली कैपिटल्स- डेविड वार्नर
- लखनऊ सुपर जायंट्स- केएल राहुल
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
MI से लेकर CSK तक कौन बना किस टीम का कप्तान, यहां देखें पूरी लिस्ट