डीएनए हिंदी: तीन सालों के इंतजार के बाद आखिरीकार आईपीएल (Indian Premier League) अपने पुराने रंग में लौटने के लिए तैयार है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक IPL 2023 की निलामी इस साल के अंत में होने वाली है. फ्रेंचाइजी के लिए भी एक अच्छी खबर है. अब वह 90 करोड़ से 95 करोड़ रुपए खिलाड़ियों पर खर्च कर सकते हैं. रिपोर्ट के अनुसार 16 दिसंबर को बेंगलुरु में आईपीएल 2023 की निलामी होगी. इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के आगामी सीजन के भी समय से पहले शुरू होने की संभावना है.
IND vs AUS Warm-Up: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 नहीं सभी 15 खिलाड़ी खेलेंगे
रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल 2023 के सभी मुकाबले भारत में ही खेले जाएंगे और फैंस के लिए सबसे अच्छी खबर ये है कि इस बार आईपीएल होम और अवे फॉर्मेट में फिर से खेला जाएगा. कोविड की वजह से 2019 के बाद से क्लोज विंडो के भीतर मुकाबले खेले गए थे. अब टीमें एक दूसरे से होम के साथ अवे मैच भी खेलेंगी. जिसके लिए खिलाड़ियों की मिनी नीलामी 16 दिसंबर को बेंगलुरु में होगी.
2020 में COVID-19 के प्रकोप की वजह से आईपीएल सिर्फ कुछ वेन्यू पर आयोजित किए गए थे. ये लीग यूएई में दुबई, शारजाह और अबू धाबी में क्लोज विंडो के भीतर खेला गया था. 2021 में भी टूर्नामेंट के मैच सिर्फ दिल्ली, अहमदाबाद, मुंबई और चेन्नई में आयोजित किए थे.
इन टीमों ने जीते हैं अब तक IPL के खिताब
2022 में 10 टीमों के साथ आईपीएल का आयोजन हुआ था और पहली बार खेल रही गुजरात टाइटंस ने फाइनल में राजस्थान रॉयल्स को हराकर खिताब जीता था. मुंबई इंडियंस आईपीएल की सबसे सफल टीम है जिसने 5 बार खिताब जीता है, तो चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 बार बाजी मारी है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने दो बार खिताब जीता है तो राजस्थान रॉयल्स, डेकन चार्जर और सनराइजर्स हैदराबाद ने एक एक बार खिताब जीता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
हो गया है IPL नीलामी का ऐलान, इस तारीख को होगी शुरू, BCCI ने कसी कमर