डीएनए हिंदी: आईपीएल 2023 ऑक्शन (IPL 2023 Auction) में कई पुराने रिकॉर्ड टूटे तो नए कीर्तिमान भी रचे गए. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) के साथ ऑक्शन की शुरुआत हुई. कीवी कप्तान को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने बेस प्राइज पर खरीदा लेकिन उसके बाद इंग्लैंड के सिर्फ तीन खिलाड़ियों ने मिलकर 48 करोड़ रुपए लूट लिए. इंग्लैंड के हैरी ब्रुक (Harry Brook) को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने 13.25 करोड़ रुपये में खरीदा तो पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने ऑलराउंडर सैम करन (Sam Curran) को रिकॉर्ड-ब्रेकिंग 18.50 करोड़ में खरीदा. इसतरह वह आईपीएल (IPL 2023) इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने 16.25 करोड़ रुपए में खरीदा.
IPL 2023 Mini Auction: 5 खिलाड़ियों पर टीमों ने लुटाए 82 करोड़, जानें इनमें कितने भारतीय
इसके बाद भी ऑक्शन कई चीजे हुईं तो हैरान करने वाली थीं. इस बार भारत के पांच उन खिलाड़ियों पर भी करोड़ों की बोली लगी जिन्होंने अभी तक भारत के लिए डेब्यू तक नहीं किया है. आईपीएल 2023 ऑक्शन में अनकैप्ड खिलाड़ियों की भी जमकर कमाई हुई है. इसमें मुकेश कुमार, शिवम मावी, मयंक डागर, केएस भरत और विव्रांत शर्मा शामिल थे.
शिवम मावी इससे पहले आईपीएल 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे, उन्हें आईपीएल 2023 के लिए गुजरात टाइटन्स ने खरीद लिया है. मावी के लिए सीएसके, केकेआर और राजस्थान रॉयल्स ने भी बोली लगाई लेकिन डिफेंडिंग चैंपियन ने यहां बाजी मारी और इस तेज गेंदबाज को उन्होंने 6 करोड़ रुपए में खरीद लिया.
बिहार के गोपालगंज जिले से आने वाले मुकेश कुमार के लिए भी टीमों ने अपना खजाना खोला. हाल ही मुकेश कुमार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में चुना गया था लेकिन उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला. हालांकि वह आईपीएल में अपनी शुरुआत करने में सफल रहे, उन्हें 5.5 करोड़ रुपए में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा. मुकेश के लिए चेन्नई और पंजाब ने भी बोली लगाई थी.
जिस शतकवीर पर पैसों के बारिश की थी उम्मीद रहा अनसोल्ड, आखिरी में इस टीम ने लगाई बोली
जम्मू कश्मीर के विव्रांत शर्मा को सनराइजर्स हैदराबाद ने 2.6 करोड़ में खरीदा. उन्हें हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में जम्मू एंड कश्मीर का प्रतिनिधित्व करते हुए देखा गया था, और टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन यादगार रहा था. वह अनकैप्ड खिलाड़ियों में तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए.
मयंक डागर को SRH ने 1.8 करोड़ रुपए में खरीदा. हिमाचल के इस क्रिकेटर ने 2018 में सुर्खियां बटोरी थी जब उन्होंने यो-यो टेस्ट में विराट कोहली और मयंक अग्रवाल के स्कोर को भी पीछे छोड़ दिया था. बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में पंत की जगह विकेटकीपिंग करने उतरे आंध्र प्रदेश के विकेटकीपर-बल्लेबाज केएस भरत को गुजरात टाइटंट ने 1.2 करोड़ में खरीदा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
वो 5 खिलाड़ी जो अब तक नहीं कर पाए डेब्यू लेकिन IPL टीमों ने खोल दिया खजाना