डीएनए हिंदी: 31 मार्च से शुरू होने जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2023 से 16वें संस्करण के लिए तैयारियों जोरों शोरों से चल रही हैं. आईपीएल 2023 के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का सामना गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) से होगा. पिछले सीजन धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ्स में भी नहीं पहुंच सकी थी तो गुजरात टाइटंस ने पहली बार में ही खिताब अपने नाम कर लिया था. 4 बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स 31 मार्च को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस का सामना करेगी. इस मैच से पहले पूर्व क्रिकेटर्स ने अपनी अपनी राय देनी शुरू कर दी है. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और वर्तमान कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के लिए चिंता जताई है. 

ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप के लिए फिर क्वालिफाई नहीं कर पाएगी वेस्टइंडीज और श्रीलंका? इन टीम पर भी खतरा

आकाश चोपड़ा ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के पहले मैच से पहले चेन्नई सुपर किंग्स को सलाह दी है. उन्होंने रुतुराज गायकवाड़ को तेजी से रन बनाने की सलाह दी है. अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए आकाश ने कहा, " वह धीमी शुरुआत करते हैं और पारी को आगे बढ़ाते हुए गति पकड़ते हैं. लेकिन डीजल इंजन के दिन लद गए हैं अब अब ईवी का जमाना है. रुतुराज को एक इलेक्ट्रिक वेहिकल बनना होगा.”  चोपड़ा ने इंग्लैंड के बेन स्टोक्स को टीम में शामिल करने पर भी असहमति जताई. उनका मानना ​​है कि ऑलराउंडर की खेलने की शैली से टीम को मदद नहीं मिल सकती है. स्टोक्स को मिनी ऑक्शन में 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा गया था. 

उथप्पा के विकल्प को तलाश रही सीएसके

चोपड़ा ने गायकवाड़ के बारे में बात करते हुए आगे कहा, “जैसा कि हमने देखा है, वह अपना पूरा समय लेना पसंद करते हैं. वह नंबर 3 पर भी बेहतर खेलते हैं और आईपीएल में उनका एकमात्र शतक तब आया जब उन्होंने ऊपर बल्लेबाजी की. रॉबिन उथप्पा अब नहीं है, तो क्या वे उनके विकल्प की तलाश कर रहे थे?” पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने चेन्नई सुपर किंग्स की बैटिंग लाइन-अप के बारे में बात करते हुए कहा कि उनकी बल्लेबाजी लाइनव अप में बहुत अनुभव है और वो प्लेऑफ्स के लिए क्वालिफाई कर जाएंगे. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
ipl-2023 aakash chopra on ruturaj gaikwad say days-of-diesel-engines-are-over-chennai-super-kings-ms dhoni
Short Title
'डीजल इंजन के दिन पूरे अब EV का जमाना' जानें किसने कही धोनी के चहेते के लिए ऐसी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ipl-2023 aakash chopra on ruturaj gaikwad say days-of-diesel-engines-are-over-chennai-super-kings-ms dhoni
Caption

ipl-2023 aakash chopra on ruturaj gaikwad say days-of-diesel-engines-are-over-chennai-super-kings-ms dhoni

Date updated
Date published
Home Title

'डीजल इंजन के दिन पूरे अब EV का जमाना' जानें किसने कही धोनी के चहेते के लिए ऐसी तीखी बात