डीएनए हिंदी: 31 मार्च को आईपीएल (IPL) का बडे़ ही धूम धाम से शुरू किया गया. फिल्मी कलाकारों ने भी इस उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया. लेकिन अब एक बार फिर से इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) पर कोरोना का साया मंडराने लगा है. आपको बता दें कि साल 2019 के बाद से पहली बार भारत में आईपीएल पुराने रंग में लौटा है, जहां सभी टीमें होम और अवे मैच खेलेंगी. लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि एक बार फिर से आईपीएल बायो बबल्स में खेला जा सकता है. भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और दिग्गज क्रिकेट कमेंटेटर को कोविड हो गया है.
ये भी पढ़ें: कैच लेते हुए केन विलियमसन को लगी थी तगड़ी चोट, अब बैसाखी लेकर चलने को हुए मजबूर
मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए मुकाबले से पहले आकाश चोपड़ा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से इस खबर की जानकारी दी. चोपड़ा ने मंगलवार को पोस्ट करते हुए लिखा कि वह एक बार फिर कोविड की चपेट में आ गए हैं. चोपड़ा ने ट्विटर पर लिखा और बताया कि उन्होंने कोरोना ने कॉट एंड बोल्ड कर दिया है. हालांकि स्थिति गंभीर नहीं है लेकिन वह कॉमेंट्री नहीं कर पाएंगे.
Caught and Bowled Covid. Yups…the C Virus has struck again. Really mild symptoms…all under control. 🤞
— Aakash Chopra (@cricketaakash) April 4, 2023
Will be away from the commentary duties for a few days…hoping to come back stronger 💪 #TataIPL
आपको बता दें कि इससे पहले 2020 में खेले गए आईपीएल के 13वें संस्करण को कोरोना की वजह से स्थगित कर दिया गया था. हालांकि उसी साल सितंबर-अक्टूबर के महीने में लीग को यूएई में आयोजित किया गया था. 2021 में 14वें संस्करण को बीसीसीआई ने भारत में आयोजित कराने का फैसला किया. पहले सप्ताह के मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमों में कई कोविड के मामले देखने को मिले, जिसके बाद लीग को रोक दिया गया था और बचे हुए मुकाबले यूएई में आयोजित किए गए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
इस फेमस कमेंटेटर को हुआ कोरोना, बढ़ते केस कहीं कर न दें खेल खराब