डीएनए हिंदी: भारतीय ओलंपिक संघ ने निलंबित भारतीय कुश्ती महासंघ के दैनिक कार्यों के संचालन के लिए तीन सदस्यीय एडहॉक समिति का गठन किया है. फैसला करते हुए अपने की संविधान के प्रावधानों का पालन नहीं करने पर खेल मंत्रालय ने डब्ल्यूएफआई को निलंबित कर दिया था. भारतीय वुशु संघ के अध्यक्ष भूपिंदर सिंह बाजवा पैनल के अध्यक्ष होंगे जबकि पूर्व हॉकी ओलंपियन एमएम सोमाया और पूर्व अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी मंजुषा कंवर इसके दो अन्य सदस्य हैं. खेल मंत्रालय ने रविवार को डब्ल्यूएआई को निलंबित कर दिया था जिसके तीन दिन पहले नए पदाधिकारी चुने गए थे. पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह को चुनावों में अध्यक्ष चुना गया था. खेल मंत्रालय ने इसके बाद डब्ल्यूएफआई के दैनिक कार्यों के संचालन के लिए आईओए को तदर्थ समिति का गठन करने को कहा था. 

ये भी पढ़ें: यानसन की स्लेजिंग के जवाब में केएल राहुल की स्माइल, दिन बना देगा यह प्यारा वीडियो

आईओए ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि नवनिर्वाचित अध्यक्ष और डब्ल्यूएफआई के अधिकारियों ने अपने स्वयं के संवैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन करते हुए मनमाने फैसले किए हैं और सुशासन के सिद्धांतों का भी उल्लंघन किया है. आईओए अध्यक्ष पीटी उषा ने कहा, ‘‘आईओए को हाल ही में पता चला है कि नए अध्यक्ष और डब्ल्यूएफआई के अधिकारियों ने अपने स्वयं के संवैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन करते हुए और आईओसी द्वारा समर्थित सुशासन के सिद्धांतों के खिलाफ मनमाने फैसले किए हैं. इसके अलावा उचित प्रक्रिया का पालन किए बिना आईओए द्वारा नियुक्त तदर्थ समिति के फैसलों को पलट दिया है.’’ 

अब एडहॉक समिति करेगी डब्ल्यूएफआई का संचालन

उन्होंने कहा, ‘‘आईओए निष्पक्षता, पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने और आईओसी के अनुसार खिलाड़ियों के हितों की रक्षा करने और निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए शासन मानदंडों के पालन को महत्वपूर्ण मानता है इसलिए एक एडहॉक समिति नियुक्त करने का निर्णय लिया गया है.’’ एडहॉक समिति को डब्ल्यूएफआई का संचालन करने का काम सौंपा गया है जिसमें खिलाड़ियों का चयन, अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों की प्रविष्टियां जमा करना, खेल गतिविधियों का आयोजन करना, बैंक खातों का संचालन, वेबसाइट का प्रबंधन और अन्य संबंधित जिम्मेदारियां शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट इतिहास में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने रबाडा, कोहली के नाम भी ये उपलब्धि

बाजवा डब्ल्यूएफआई के मामलों को चलाने और इसके चुनाव कराने के लिए अप्रैल में आईओए द्वारा गठित तदर्थ समिति के सदस्यों में भी शामिल थे. अदालत में चल रहे मामलों के कारण बार-बार देरी के बाद 21 दिसंबर को चुनाव हुए और बृजभूषण के करीबी सहयोगी संजय ने अध्यक्ष पद का चुनाव जीता.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
IOA forms 3 Temporary Wrestling Body Days After Federation Suspended Amid Protests bajrang punia brijbhushan
Short Title
कुश्ती विवाद में IOA की एंट्री, संघ का कामकाज देखने के लिए बनाई एडहॉक कमेटी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bajrang Punia Sakshi Malik
Caption

Bajrang Punia Sakshi Malik, Photo Credit-PTI

Date updated
Date published
Home Title

कुश्ती विवाद में IOA की एंट्री, संघ का कामकाज देखने के लिए बनाई एडहॉक कमेटी

Word Count
453