डीएनए हिंदी: टी20 वर्ल्डकप (ICC Women's T20 World Cup) के शुरू होने से पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम का बड़ा झटका लगा है. टीम की सबसे अनुभवी बल्लेबाजों में से एक और उपकप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) पहले मुकाबले से बाहर हो गई हैं. भारतीय टीम को अपना पहला मुकाबला आज यानी रविवार को पाकिस्तान के साथ खेलना है. इस मैच के लिए दर्शकों के बीच काफी रोमांच देखने को मिल रहा है. भारतीय टीम पिछले विर्ल्डकप की फाइनलिस्ट है और इस बार वह एक कदम आगे बढ़कर खिताब उठाना चाहेगी.
अब फिर कब भिड़ेंगी भारत और ऑस्ट्रेलिया, जानें मैच का समय और लाइव स्ट्रीमिंग की डिटेल्स
हालांकि उससे पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. रविवार को वूमेंट टी20 वर्ल्डकप के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ स्मृति मंधाना नहीं खेल सकेंगे. मंधाना को आस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में फील्डिंग के दौरान चोट लगी थी. आईसीसी के एक सूत्र ने कहा ,‘‘उन्हें अभ्यास मैच के दौरान चोट लगी थी. अभी तक नहीं कह सकते कि वह विश्व कप से बाहर हैं या खेल सकेंगी लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेल पायेंगी.’’ आस्ट्रेलिया के खिलाफ मंधाना तीसरे नंबर पर उतरी थीं और तीन गेंद ही खेल सकी थीं.
कप्तान हरमनप्रीत को भी लगी थी चोट
भारतीय टीम की उपकप्तान बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा अभ्यास मैच नहीं खेल सकी थीं. कप्तान हरमनप्रीत कौर को भी पिछले सप्ताह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल में कंधे में चोट लगी थी. उन्होंने फाइनल के बाद हालांकि कहा था कि आराम के साथ वह ठीक हो जाएंगी. भारतीय टीम को विश्व कप के ग्रुप B में पाकिस्तान, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और आयरलैंड के साथ रखा गया है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम के साथ वर्ल्डकप के सभी मुकाबलों को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स और हॉटस्टार पर भी देख सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले भारत के लिए बुरी खबर, स्मृति मंधाना मैच से बाहर