डीएनए हिंदी: गुरुवार को केपटाउन में खेले गए पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम (India vs Australia) को रोमांचक मुकाबले में 5 रन से हराकर फाइनल (Women's T20 World Cup 2023 Final) में जगह बना ली. इस मुकाबले में कुछ ऐसा हुआ जिससे अचानक फैंस को भारतीय पुरुष टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) की याद आ गई. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 172 रन बनाए. 173 रन के जवाब में भारतीय टीम 167 रन ही बना सकी. भारत के लिए सबसे अधिक रन कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने बनाए और जब तक वह क्रीज पर थीं, भारतीय टीम की जीत की उम्मीद बनी हुई थी लेकिन उनके रनआउट होते ही भारत के जीत की उम्मीदें टूट गईं.
Jersey No. 7. Captain. WC - SF. LUCK 💔
— Yogi Says (@imyogi_26) February 23, 2023
Harmanpreet Kaur 🤝🏻 MS Dhoni
This is more than Pain 🙂#INDWvsAUSW #T20WomensWorldCup pic.twitter.com/Hbzb7b38ob
गौतम गंभीर ने बताया क्यों नहीं होंगे केएल राहुल प्लेइंग 11 से बाहर, आलोचकों की भी लगाई क्लास
हरमनप्रीत ने अपना अर्धशतक पूरा किया और भारतीय टीम की डूबती नैया को पार लगाने की कोशिश की. लेकिन वह उसी अंदाज में आउट हुई जिस तरह साल 2019 वर्ल्डकप में एमएस धोनी आउट हुए थे. जिसके बाद यूजर्स ने धोनी और हरमनप्रीत की रनआउट वाली फोटो शेयर करनी शुरू कर दी और सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई.
Luck never favors India In Big Matches. BTW well played captain Harmanpreet Kaur 👏 #INDWvsAUSW pic.twitter.com/i2aHKOFKfB
— Sir BoiesX 🕯 (@BoiesX45) February 23, 2023
India Women against Australia every single time #INDWvsAUSW pic.twitter.com/1NWNAutshl
— Roshan Rai (@RoshanKrRaii) February 23, 2023
Yaar fir vhi heartbreak. 💔#INDWvsAUSW #T20WomensWorldCup pic.twitter.com/9gDPKcJhcy
— Prayag (@theprayagtiwari) February 23, 2023
🤦🏻♀️ #INDWvsAUSW pic.twitter.com/l5CNBJVQgg
— Trendulkar (@Trendulkar) February 23, 2023
Runout always hurts 💔😞 #INDWvsAUSW pic.twitter.com/omwYNBObF1
— VECTOR⁴⁵🕉️ (@Vector_45R) February 23, 2023
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की कप्तान बेथ मूनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारत के लचर फील्डिंग की वजह से आस्ट्रेलिया ने चार विकेट खोकर 172 रन बनाए. बेथ मूनी ने 37 गेंद में 54 रन की शानदारी पारी से भारत के खिलाफ अपना बेहतरीन रिकॉर्ड जारी रखा. एश्ले गार्डनर ने 18 गेंद में 31 रन बनाए जबकि कप्तान मेग लैनिंग 34 गेंद में 49 रन बनाकर नाबाद रहीं. स्विंग नहीं मिलने से भारत की स्टार गेंदबाज रेणुका सिंह को काफी मुश्किल हुई. एलिसा हीली 26 गेंद में 25 रन बनाकर आउट हुईं. टूर्नामेंट में भारत की सबसे निरंतर स्पिनर रहीं दीप्ति शर्मा ने अपने शुरूआती स्पैल में काफी शार्ट गेंद फेंकी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
हरमनप्रीत कौर से भी हुई MS Dhoni वाली गलती, सेमीफाइनल में हारकर वर्ल्डकप से बाहर हुई टीम इंडिया