रविवार को साउथ अफ्रीका के बेनोनी पार्क में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया की अंडर 19 टीम से हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले में टीम इंडिया की हार से भारतीय क्रिकेट फैंस का दिल एक बार फिर तोड़ दिया. आईसीसी इवेंट के लगातार तीन फाइनल में ये दोनों टीमें पहुंची थीं और तीनों बार भारतीय टीम को शिकस्त झेलनी पड़ी. अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में हारने से पहले टीम इंडिया नवंबर 2023 में वनडे वर्ल्डकप का फाइनल भीं कंगारुओं से हारी थी. इससे पहले रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिपक के फाइनल में भी ऑस्ट्रेलिया के सामने पस्त हो गई थी.
ये भी पढ़ें: खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से हारी इंडिया तो कप्तान ने इन्हें बताया जिम्मेदार
हालांकि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने ऑस्ट्रेलिाया की इस जीत को ज्यादा तवज्जो नहीं दी है. कैफ ने ऑस्ट्रेलिया की अंडर 19 वर्ल्डकप में चौथी खिताबी जीत के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक ट्विट किया. उन्होंने लिखा, "अंडर-19 स्तर पर टीम के नतीजे ज्यादा मायने नहीं रखते हैं. भविष्य के स्टार्स यहां से सबक सीखते हैं जो उन्हें लंबी यात्रा में मदद करता है. भारत ने अच्छा खेला. इस बार अंडर 19 वर्ल्डकप में ऑस्ट्रेलिया को पिच और कागज पर अच्छा कहना है होगा."
5 बार खिताब जीत चुकी है टीम इंडिया
भारतीय टीम खिताबी मुकाबला हारने के बाद भी अंडर 19 वर्ल्डकप की सबसे सफल टीम है. भारत की अंडर 19 टी20 अब तक 5 बार खिताब जीत चुकी है तो ऑस्ट्रेलिया की टीम 4 बार खिताब जीतने में सफल रही है. दोनों टीमें अंडर 19 वर्ल्डकप के फाइनल में तीन बार आमने सामने हुई हैं और दो बार भारतीय टीम को सफलता मिली है. पहली बार दोनों टीमें 2012 के खिताबी मुकाबले में आपस में भिड़ी थीं और तब भारत ने जीत हासिल की थी. उसके बाद 2018 में भारत और ऑस्ट्रेलिया फिर से आमने सामने हुईं और इस बार भी भारत ने जीत हासिल की.
174 रन पर सिमट गई टीम इंडिया
रविवार को खेले गए 2024 अंडर 19 वर्ल्डकप के फाइनल में भारतीय टीम टॉस हारने के बाद मुकाबला भी हार गई. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 253 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के सिर्फ एक बल्लेबाज ने अर्धशतक जमाया लेकिन 3 अन्य बल्लेबाजों ने 40+ स्कोर किया 254 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 43.5 ओवर में ही 174 रन पर ढेर हो गई.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
ऑस्ट्रेलिया की फाइनल में जीत नहीं रखता मायने? भारतीय पूर्व क्रिकेटर का बड़ा बयान